होम / Haryana Weather Updates : प्रदेश भर में आसमान पर छाई धूल, 25 मई से शुरू होगा नौतपा

Haryana Weather Updates : प्रदेश भर में आसमान पर छाई धूल, 25 मई से शुरू होगा नौतपा

• LAST UPDATED : May 17, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Haryana Weather Updates, चंडीगढ़ : प्रदेश में कल जहां बादल रहे वहीं आज बुधवार की सुबह भी आसमान में बादलों का प्रभाव रहा जोकि अभी भी जारी है। हिसार की बात करें तो यहां के गांव चिकनवास में बूंदाबांदी हुई जिस कारण माहौल काफी खुशनुमा रहा। लेकिन अधिकाशं स्थानों पर धूल चढ़ी नजर आ रही है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रिकॉर्ड के अनुसार वातावरण में पीएम 2.5 की मात्रा काफी ज्यादा बढ़ गई है जो कि स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है। आंधी व आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण तापमान में 3 डिग्री से ज्यादा की गिरावट जरूरी है मगर गर्माहट जारी है।

नए पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में बदलाव

आपको बता दें कि कल से नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में परिवर्तन देखा जा रहा है, जिसके चलते बुधवार व गुरुवार को बादलों का प्रभाव रहेगा। इतना ही नहीं तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश के भी आसार हैं जिसको लेकर भारतीय मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया हुआ है।

2 दिन हल्की राहत के बाद 19 से लेकर 22 मई तक तापमान में बढ़ोतरी और गर्मी अपना असर दिखाएगी। मगर 23 मई को एक नया ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 23 से 25 मई के दौरान फिर से प्री मानसून गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं। 25 मई से नौतपा शुरु होगा। जिसमें शुरुआत के छह दिन गर्मी का पूरा असर रहेगा।

यह भी पढ़ें : Haryana NIA Raid Updates : अंबाला में बंटी कौशल और करनाल में तेज खालसा के घर एनआईए की रेड

यह भी पढ़ें : Chinese Fishing Boat : हिंद महासागर में चीनी नौका के डूबने से 39 लोग लापता

यह भी पढ़ें : Haryana Assembly Election 2024 : विस चुनाव से पहले हरियाणा में सियासी दिग्गजों ने बढ़ाई

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT