India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather: हरियाणा में मौसम जल्द ही करवट लेने वाला है। 24 अक्टूबर से उत्तर-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से मौसम में बदलाव आएगा। पहाड़ों पर बर्फबारी होने और मैदानी इलाकों में पाले के चलते दिन और रात के तापमान में गिरावट होने की संभावना है। पिछले 24 घंटे के दौरान हिसार जिला सबसे गर्म रहा, जहां दिन का अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में सात डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। अगले छह दिनों तक मौसम साफ रहने का अनुमान है, हालांकि दिन में तीखी धूप महसूस होगी, जो जून जैसी गर्मी का एहसास दिलाएगी। इस दौरान बरसात का कोई खास प्रभाव नहीं रहेगा, लेकिन मौसम में बदलाव के चलते रात के समय पाला गिर सकता है।
सुबह और शाम को ठंडक महसूस की जाएगी। इस बदलते मौसम के साथ पराली जलाने की समस्या भी बढ़ सकती है, जो वायु प्रदूषण में इजाफा कर सकती है। पिछले 24 घंटे में कैथल जिला सबसे अधिक प्रदूषित रहा, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 320 दर्ज किया गया।
इसके अलावा, बहादुरगढ़, फरीदाबाद, गुरुग्राम, यमुनानगर और पानीपत में भी AQI 200 से ऊपर रहा। इस स्थिति में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है, ताकि स्वास्थ्य पर इसका नकारात्मक असर न पड़े। मौसम में बदलाव का यह समय सभी के लिए सतर्क रहने का है।
बिजली चोरी की घटना को रोकने के दौरान हुआ हमला बिजली संगठन के कर्मचारियों का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), State Level Rakhigarhi Festival : शुक्रवार को विरासत व पर्यटन मंत्री…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shyam Singh Rana : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह…
पीजीआईएमएस रोहतक में शुरू हुआ टेली कंसल्टेशन India News Haryana (इंडिया न्यूज), PGIMS Rohtak : यदि…
गाड़ी स्विफट डिजायर में करीब 2 लाख रुपए की शराब की बड़ी खेप सहित आरोपी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Deepender Hooda : सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद जयप्रकाश, सांसद सतपाल…