प्रदेश की बड़ी खबरें

Stray Animal Free Haryana : आवारा पशु मुक्त होगा हरियाणा : मनोहर लाल

  • पहले चरण में 6 जिलों में चलाया जाएगा अभियान 

India News (इंडिया न्यूज़), Stray Animal Free Haryana, चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राज्य को आवारा पशु मुक्त बनाने की दिशा में कार्य करें। पंचायती जमीन पर गौशाला चलाने की इच्छुक सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के साथ समझौता ज्ञापन हो, इसके अलावा अतिरिक्त गौवंश रखने की पेशकश करने वाली गौशालाओं को विशेष ग्रांट दी जाएगी। मुख्यमंत्री हरियाणा गौ सेवा आयोग एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

शत-प्रतिशत पशुधन का टैगिंग सुनिश्चित हो

मुख्यमंत्री ने कहा कि पशुपालन विभाग नियमानुसार राज्य के शत-प्रतिशत पशुधन का टैगिंग करवाना सुनिश्चित करें, ताकि अन्य राज्यों के पशुओं की पहचान हो सके। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को भी पत्र लिखा जाएगा कि सभी राज्यों को दिशानिर्देश दें कि वे अपने-अपने राज्यों के पशुओं की टैगिंग करवाएं। पहले चरण में गुरुग्राम, हिसार, सिरसा, भिवानी, करनाल तथा पानीपत को आवारा पशु मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। उसके बाद राज्य के अन्य जिलों में अभियान चलाया जाएगा।

91 गौशालाएं अतिरिक्त गौवंश रखने को हैं तैयार

उन्होंने कहा कि लोगों को भी प्रेरित करना होगा कि गौवंश जब दूध देना बंद कर देता है तो वे उसे खुला ना छोड़ें, बल्कि गौशालाओं में देकर जाएं। गौशालाएं ऐसे पशुओं की देखभाल करेंगी। बैठक में जानकारी दी गई कि प्रति पशुचारे के लिए सालाना 7 हजार रुपए गौशालाओं को दिए जाते हैं। हरियाणा की 91 गौशालाओं से आयोग को प्रस्ताव मिले हैं कि वे अतिरिक्त गौवंश रखने को तैयार हैं।

बैठक में इस बात की भी जानकारी दी गई कि डेरा सच्चा सौदा, सिरसा ने हरियाणा को आवारा पशु मुक्त बनाने में राज्य गौ सेवा आयोग को सहयोग देने की पेशकश की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौशालाओं की मॉनिटरिंग के लिए पशुपालन विभाग मुख्यालय स्तर पर एक मॉनिटरिंग सेल का गठन करें।

ये अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग, मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव केएम पांडुरंग, पूर्व विधायक रामचंद्र कम्बोज, पशुपालन विभाग के महानिदेशक डॉ. बीएस लौरा के अलावा आयोग के सदस्य पूर्णमल यादव के अलावा विभाग के अन्य अधिकारी  उपस्थित थे।
Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts