इंडिया न्यूज, TB free Haryana : मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने के अभियान के तहत राज्य सरकार ने देशभर में सबसे पहले हरियाणा को पूरी तरह से टीबी मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए स्टेट टास्क फोर्स का भी गठन किया जाएगा।
टीबी मुक्त हरियाणा अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा निजी चिकित्सक संस्थानों के साथ एक अहम बैठक में मनोहर लाल ने कहा कि सरकारी और निजी क्षेत्र के चिकित्सक संस्थान व डॉक्टर सभी मिलकर हरियाणा को टीबी मुक्त करने के लिए कार्य करेंगे।
मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्राइवेट क्लिनिक्स और नर्सिंग होम जहां पर भी टीबी के मरीज इलाज के लिए जाते हैं, उन संस्थानों के साथ समन्वय स्थापित कर उनका डाटा एकीकृत करें, ताकि प्रदेश में टीबी के मरीजों की वास्तविक स्थिति का पता लग सके।