प्रदेश की बड़ी खबरें

Haryana winter Assembly Day 3rd : सदन में सरकार व विपक्षी दल रहे आमने-सामने

  • ध्यानाकर्षण प्रस्तावों के मामले पर बहस के दौरान स्पीकर ने कांग्रेस विधायक को बाहर जाने को कहा, मामले पर रिग्रेट जाहिर करने पर माहौल का पटाक्षेप हुआ

  • अनिल विज और कांग्रेस विधायक भी उलझे, मामले पर सीएम व हुड्डा भी बोले

India News (इंडिया न्यूज), Haryana winter Assembly Day 3rd, चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा में शीतकालीन विधानसभा सत्र में कई मुद्दों पर सत्ताधारी व विपक्षी दलों में जमकर खींचतान होने से सदन का माहौल गर्मा गया। सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस विधायक व पूर्व स्पीकर रघबीर कादयान ने ध्यानाकर्षण प्रस्तावों को सही तरीके से सदन में न लिए जाने का मसला उठाया।

इस पर स्पीकर ने कहा कि सत्र के लिए 64 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, लेकिन तीन दिन के सत्र में सभी पर चर्चा तो नहीं हो सकती। कुछ प्रस्ताव को नेचर में एक जैसे हैं। उन्होंने कहा कि हर रोज एक प्रस्ताव पर चर्चा भी हो रही है। इसी बीच रघुबीर कादयान ने कहा कि किसानों को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया गया था। चूंकि किसान देश की रीढ़ हैं तो कम से कम उनके मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए। मामले पर स्पीकर व कादयान में काफी खींचतान हो गई।

स्पीकर ने कादियान स्पीकर को बाहर जाने के कहा, मार्शल को बुलाया

मामले को लेकर सदन में इतना हंगामा हो गया कि स्पीकर ने कांग्रेस विधायक रघुबीर कादियान को सदन से बाहर जाने को कह दिया। उन्होंने कादियान को आपत्तिजनक शब्द के इस्तेमाल को लेकर कड़ी आपत्ति जताई। मामले पर कड़ी बहस शुरू होने के बाद ज्ञानचंद गुप्ता ने कादियान से कहा कि उनको सदन से बाहर जाना होगा और उनको इससे कम कुछ मंजूर नहीं होगा। मामले में बोलने के लिए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी उठे, लेकिन मामले का पटाक्षेप नहीं हो पाया। सत्ताधारी विधायक भी निरंतर कांग्रेस विधायक को सदन से बाहर निकालने की मांग करने लगे। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और होम मिनिस्टर अनिल विज ने भी रघुबीर कादियान को सदन से बाहर भेजने की अपील की।

सीएम बोले-एक बार बाहर जाना होगा, हुड्डा बोले-रिग्रेट जता दो

मामले को लेकर सदन के नेता व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि स्पीकर के आदेशों की अनदेखी नहीं की जा सकती। जब एक बार स्पीकर ने उनको बाहर जाने के लिए कह दिया है तो एक बार आदेशों की अनुपालना करना जरूरी है। इसी बीच हुड्डा भी बोलने के लिए खड़े हो गए। इस पर स्पीकर ने हुड्डा से रुबरु होते हुए कहा कि जब तक कादियान मामले पर अपने शब्दों को वापस नहीं लेते और रिग्रेट जारी नहीं करते, उनको सदन में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस पर हुड्डा ने मौके की नजाकत देखते हुए कादियान से तुरंत कहा कि रिग्रेट जारी कर दो और वहीं मामले का पटाक्षेप हो गया।

नीरज शर्मा बोले-जनसंकल्प यात्रा में पकोड़े कहां से आ रहे

कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने सरकार से पूछा कि जनसंकल्प यात्रा के कार्यक्रम पर जो खर्च होता है उसका क्या हिसाब है। कार्यक्रमों में सरपंचों से पकोड़े, टेंट हाउस आदि मंगवाया जा रहा है। अगर यह सरकारी कार्यक्रम है तो प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार और मंत्रियों की फोटो लगे तो कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन जब भारतीय जनता पार्टी के बारे में कार्यकर्ताओं की फोटो लगाते हैं, तो यह गलत है। मेरे घर से 50 मीटर दूर पर जनसंवाद का कार्यक्रम हुआ जिसमें केंद्रीय मंत्री के साथ बाकी भाजपा कार्यकर्ताओं के नाम हैं।

अभय चौटाला रहे सरकार पर हमलावर, बोले-कई कोठियों पर कई करोड़ खर्च हुए

इनेलो विधायक निरंतर सरकार पर हमलावर रहे। विधानसभा में एक बड़ी नौटंकी भी हुई। सीएम को गीता पर हाथ रखकर कसम खानी पड़ी कि पर्ची और खर्ची के मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे। अनिल विज के पास कई विभाग हैं। विज अपने बारे में बड़े-बड़े दावे करते हैं। वहीं पंचकूला में एक पोस्ट पर सिफारिश पर 24 भर्ती हुई और इनमें स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता का रिश्तेदार भी लगा है। वहीं सदन में मंत्रियों व अधिकारियों की सरकारी कोठियों में रेनोवेशन खर्च पर भी बेतहाशा खर्च हो रहा है। कई कोठियों पर 2 से 3 करोड़ खर्च हुआ है। भाजपा व जजपा ने सरकारी कोठियों में जो कार्यालय बनाए हैं, उन पर सरकारी पैसा खर्च किया गया है।

ये भी खास रहा सदन में तीसरे दिन

  • विधायक रामकुमार गौतम बोलने के लिए सदन में बार-बार उठ रहे थो स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि बिना अनुमति आप बार-बार सदन में बोल नहीं सकते। इस पर गौतम बोले मैं तो हमेशा की बात करता हूं, इस पर स्पीकर ने चुटकी लेते हुए कहा कि आप तो हमेशा काम की बात करते हो।
  • एक सवाल का जवाब देते हुए अनिल विज और कांग्रेस विधायक मेवा सिंह में जमकर खींचतान हो गई। विज ने उनको कहा कि बिहेव प्रोपर्ली तो मेवा सिंह बोले  आप भी मुझे धमका नहीं सकते।
  • सदन में भविष्य में परिसीमन के बाद 120 सीट में 22 आरक्षित करने का मामला उठा।
  • सरकार की तरफ से जवाब देते हुए गृह मंत्री अनिल ने कहा कि हरियाणा में साल 2015 से लेकर अब तक भ्रष्टाचार बिल्कुल 1140 मामले दर्ज हुए हैं। जिनमें से 396 एंटी करप्शन ब्यूरो में दर्ज किए हैं। भ्रष्टाचार के मामलों में सजा का प्रतिशत 47.25% है। पिछले 5 वर्षों के दौरान 261 मामलों में 124 लोगों को सजा हुई है और 124 में बरी हुए।

यह भी पढ़ें : Ashok Tanwar Taunt on BJP : दूसरा सबसे असुरक्षित राज्य बना हरियाणा : अशोक तंवर

यह भी पढ़ें : Haryana Assembly Security Lapse Case : जूनियर महिला कोच ने किया विधानसभा में घुसने का प्रयास, पकड़ी

यह भी पढ़ें : Haryana Winter Session Updates : हरियाणा सरकार बेरोजगारी दर को कम करने में सफल रही : मनोहर लाल

यह भी पढ़ें : Assembly Winter Session : जहरीली शराब के सेवन से हुई लोगों की मौत के मामले में 5 एफआईआर दर्ज, कुल 52 गिरफ्तारियां 

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Lava ला रहा है नया स्मार्टफोन: 50MP कैमरा और AI बेस्ड फीचर्स होंगे खास, पढ़िए पूरी खबर

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Lava New Smartphone : भारतीय स्मार्टफोन निर्माता Lava ने अपने…

1 hour ago

Manmohan Singh का हरियाणा के विकास में अहम योगदान, दी हैं कई ऐतिहासिक सौगातें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh : देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के…

2 hours ago