India News (इंडिया न्यूज), Haryana Winter Session Updates, चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विपक्ष द्वारा प्रदेश में बेरोजगारी के दिए गए आंकड़ों पर सदन को जानकारी देते हुए बताया कि आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) की रिपोर्ट के अनुसार जुलाई-सितंबर, 2023 के दौरान हरियाणा की बेरोजगारी दर 5.2 % रही, जबकि राष्टीय स्तर पर यह आंकड़ा 6.6 % है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में इसी अवधि के दौरान बेरोजगारी दर 14.5 प्रतिशत, पंजाब में 8.8 तथा राजस्थान में 12 प्रतिशत रही। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार बेरोजगारी दर को कम करने में सफल रही है।
वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि विधायक जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं, वे किसी भी अधिकारी से अपने क्षेत्र के विकास कार्यों के बारे व अन्य जानकारी ले सकते हैं। हालांकि उनके पास एग्जीक्यूटिव पावर नहीं होती, इसलिए वे आधिकारिक तौर पर अधिकारियों की बैठक नहीं बुला सकते। मुख्यमंत्री सदन में विधायक बीबी बतरा द्वारा मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से 25 अगस्त को जारी एक पत्र के संबंध में आपत्ति दर्ज करवाने पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अब इस पत्र में एक वाक्य और जोड़ दिया जाएगा कि विधायक अधिकारियों को विश्राम गृह में बुला सकते हैं।
इसके अतिरक्त मुख्यमंत्री ने हरियाणा विधानसभा द्वारा आयोजित आर्ट ऑफ लिविंग के सत्र में शिरकत की। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर वीडियो कांफ्रेंस के ज़रिए कार्यक्रम से जुड़े। कार्यक्रम का उद्देश्य कुशल नेतृत्व और तनावमुक्त जीवन है। विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता, देवेंद्र बबली, कैबिनेट राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव समेत कई विधायक सत्र में मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Assembly Winter Session : जहरीली शराब के सेवन से हुई लोगों की मौत के मामले में 5 एफआईआर दर्ज, कुल 52 गिरफ्तारियां
यह भी पढ़ें : MP Kartikeya Sharma ने राज्य में गैर-मोटरीकृत परिवहन प्रमोशन को लेकर जानकारी मांगी
यह भी पढ़ें : HTET Result 2023 : परीक्षा परिणाम जारी, ग्रेस मार्क्स भी मिले