होम / प्रदेश बजट 2021: कहां बनेगी फिल्म सिटी? ‘फ्री में पढ़ेंगे बच्चे’!

प्रदेश बजट 2021: कहां बनेगी फिल्म सिटी? ‘फ्री में पढ़ेंगे बच्चे’!

• LAST UPDATED : March 12, 2021

शिक्षा की ओर कदम बढ़ाते हुए 9वीं से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई कराई जाएगी, मुख्यमंत्री ने ऐलान किया- ‘प्रदेश में अब 9वीं से 12वीं तक के सभी बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी, उन्होंने कहा कि, 192 करोड़ रुपये गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए आवंटित किए गए हैं, वे बोले विश्वकर्मा कौशल यूनिवर्सिटी में 9वीं से आगे के विद्यार्थियों को दाखिला के लिए फीडर स्कूल बनेगा, विश्वकर्मा कौशल रथ नाम से मोबाइल IT लैब भी विकसित की जाएगी।

किन-किन विभागों को सीएम ने दी करोड़ों की सौगात?

सीएम ने बताया कि  इस बार के बजट में किसे कितना बजट आवंटित किया है

पुलिस विभाग को 5779 करोड़, नगर और ग्राम योजना विभाग को 1121करोड़,

पर्यटन को 113करोड़, खनन को 73करोड़, पुरातत्व और अभिलेखागार को 143 करोड़

सूचना और जनसंपर्क विभाग को 281 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं

45066 करोड़ स्टेट डेवलपमेंट गोल से सबंधित योजनाओं के लिए

परिवहन को 2408,  वन विभाग को 443

पर्यावरण के लिए 14 करोड़ रुपये स्वीकृत

एसवाईएल नहर के निर्माण के लिये 100 करोड़ का प्रावधान

किसानों को सब्सिडी के आधार पर 10,042 मशीनें प्रदान की गईं

1,345 कस्टम हायरिंग सेंटर खोले गए

किसानों से 29,950 करोड़ की 2020-21 में खरीद MSP पर खरीद

हितधारकों के लिए 1800 करोड़ रु. दिए

मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान अभियान 2025 तक चलाया जाएगा

2021-22 में गेहूं का लगभग 81.00 लाख मीट्रिक टन और सरसों का 7 लाख मीट्रिक टन और बाजरा की 7 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद होगी।

कहां बनेगी फिल्म सिटी ?
सीएम ने घोषणा की कि, पिंजौर और गुरुग्राम फिल्म सिटी  के तौर पर विकसित किए जाएंगे, उन्होंने यह भी कहा कि, प्रदेश के हिसार, करनाल, पिंजौर और नारनौल में हवाई अड्डों पर नाइट लैंडिंग हो सकेगी।

हरियाणा हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर 20000 मकान बनाए जाएंगे, प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन को नोडल विभाग बनाया जाएगा, डाटा सेंटर नीति बनाई जा रही, इको सिस्टम स्थापित होगा बोर्ड, निगमों और विश्वविद्यालय में ई-ऑफिस का पूर्ण क्रियान्वयन होगा, वर्ष 2021-22 के दौरान 6000 सोलर एलईडी स्ट्रीट लाइट, 12 वाट, 5000 एलईडी सोलर स्ट्रीट लाइट ओर सीसीटीवी कैमरा वाली 1000 हाईमास्ट सोलर लाइट्स लगाई जाएंगी

सक्षम युवा योजना के तहत हरियाणा में 18 से 60 साल के 8.36 लाख बेरोजगार हैं, इनमें से 20 से 35 साल के बेरोजगारों को रोजगार के लिए कुशल बनाया जाएगा, तहसील, उपतहसील और ब्लॉक में डिजिटल कनेक्टिविटी पर जोर रहेगा।

2021-22 में निजी क्षेत्र में हरियाणा के युवाओं को न्यूनतम 50 हजार नौकरियां दी जाएंगी, 2021-22 में सिकरोना, फरीदाबाद, इंद्री, करनाल और जीवननगर सिरसा में 3 नए आईटीआई संस्थान शुरु किए जाएंगे।

खेलो इंडिया गेम्स 2021 के लिए पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में हॉकी, फुटबॉल, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल के नए मैदान बनाए जाएंगे, पंचकूला में राज्य स्तरीय चोट उपचार पुनर्वास केंद्र स्थापित होगा,मंडल स्तर के ये चार केंद्र रोहतक, गुरुग्राम, करनाल और हिसार में बनें