होम / सीएम खट्टर ने 1 लाख 55 हजार 645 करोड़ का बजट पेश किया

सीएम खट्टर ने 1 लाख 55 हजार 645 करोड़ का बजट पेश किया

• LAST UPDATED : March 12, 2021

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बजट पेश किया है,सीएम का मानना है बजट प्रदेश को अग्रसर करने में महत्वपूर्ण साबित होगा, आपको बता दें इस बार सीएम ने 1 लाख 55 हजार 645 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है,इस बार के बजट में पुलिस विभाग को 5779, नगर एवं ग्राम योजना विभाग को 1121, पर्यटन को 113, खनन को 73, पुरातत्व और अभिलेखागार को 143, सूचना और जनसंपर्क विभाग को 281 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐलान किया कि, सूबे में बिजली व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए कदम उठाए जाएंगे, मुख्यमंत्री ने कहा कि, हमारी सरकार ने फसल अवशेषों के प्रबंधन के लिए एक अभियान शुरू किया है, किसानों को सब्सिडी के आधार पर 10,042 मशीनें प्रदान की गईं और 1,345 कस्टम हायरिंग सेंटर खोले गए हैं,उन्होंने कहा कि, किसानों से 29,950 करोड़ 2020-21 के दरम्यान खरीद एमएसपी के आधार पर की, अन्य हितधारकों के लिए 1800 करोड़ रु. दिए, रबी सीजन में यानी कि 2021-22 में गेहूं का लगभग 81.00 लाख मीट्रिक टन और सरसों का 7 लाख मीट्रिक टन और बाजरा की 7 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद होगी, हरियाणा का बजट पेश कर दिया गया है,इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

सीएम ने पिछले बजट के मुकाबले इस बार बजट में बदलाव करते हुए बजट की राशि बढ़ाई है जानकारी के लिए बता दें पिछली बार 1 लाख 37 हजार 737 करोड़ रुपए का ही बजट पेश किया गया था, विधानसभा में बजट 2021 पेश किया,हरियाणा सरकार ने बुढ़ापा पेंशन में बढ़ोतरी कर दी है, 50 हजार युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी देने का एलान भी किया गया हेै, इसके अलावा नौवीं से बारहवीं तक बच्चों को शिक्षा मुफ्त कर दी गई है।

बजट में कई अहम कार्यों में योगदान की भी सीएम ने बात कही।

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana-BSP: हरियाणा चुनाव के बीच इनेलो-BSP उम्मीदवार हुए लापता, SDM दफ्तर पहुंचे पार्टी नेता
Haryana Election 2024: एक बार फिर खेल गए इमोशनल कार्ड, हरियाणा में लड़खड़ा सकते हैं केजरीवाल
Haryana Election 2024: CM सैनी की कोशिशे नहीं हुई नाकाम, यह बड़े नेता हुए राजी, लिया नामांकन वापस
Kalka Assembly Constituency : हमारी सोच कालका को नंबर वन बनाना : शक्ति रानी शर्मा
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में बागियों को मनाने की आखिरी कोशिश, दीपेंद्र हुड्डा और नायब सैनी खेल सकते हैं यह बड़ा दाव
Congress Internal Strife : कांग्रेस परिवारवाद और दलित विरोध के आरोपों से अछुती नहीं, कुमारी सैलजा की अनदेखी से भी समर्थक हताश
Haryana Assembly Election: महिलाओं को 3000, बुजुर्गों के लिए भी इंतजाम! ऐसा होगा हरियाणा में कांग्रेस का घोषणा पत्र
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox