.सैनिटाइजेशन,मास्क और दो गज दूरी पर दें ध्यान
.संक्रमण की दर बढ़ी 4.66
.रिकवरी दर घटी 95.66
प्रदेश में कोरोना महामारी की 3RD वेव चल रही है, शासन और प्रशासन दोनों ही इसे देखकर सख्ते में हैं, जिसको लेकर आज बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पत्रकारों से बात के साथ बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर शुरू हो गई है, जो नियंत्रण से बाहर है, लेकिन इसे नियंत्रित करने के लिए जो संभावित है कदम उठाए जा रहे हैं. और भविष्य में सख्त और बड़े कदम उठाए जा सकते हैं. सही से लोगों में कोविड नियमों का पालन हो और इस समस्या के प्रति जागरुक हों एसी सीएम ने लोगों से अपील की है।
सीएम ने कहा कि मार्च महीने में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हुई थी, संक्रमण की गति तेजी से बढ़ रही है. और रिकवरी दर घट रही है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है, कि प्रदेश में मात्र कुछ दिनों में कोरोना मामलों की संख्या इतनी ज्यादा बढ़ती जा रही है।
कितने दिन में कितने कोरोना मामले ?
दो दिन में 1975 नए मामले सामने आए हैं,6 मरीजों की मौत
गंभीर मरीजों की संख्या 150 तक पहुंची, सक्रिय मामलों की संख्या 9437
संख्या 13 दिसंबर के बाद सबसे अधिक
संक्रमण की दर बढ़कर 4.66 और रिकवरी दर घटकर 95.66 प्रतिशत
मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 980 मामले
अंबाला में 2 मरीज, हिसार और फरीदाबाद में एक एक मरीज की मौत
सोमवार को प्रदेश में 995 मामले, कैथल,यमुनानगर में एक- एक कोरोना मरीज की मौत
गंभीर में 122 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर
ज्यादा गंभीर 28 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर
गुरुग्राम में सबसे अधिक 161
पानीपत में 143,
पंचकूला 102
अंबाला में 109,
कुरुक्षेत्र में 104,
यमुनानगर में 97
करनाल में 80 नए मरीज मिले
पलवल और जींद ऐसे जिले हैं, जहां पर संक्रमण का नया मामला नहीं आया है
बचे हुए जिलों में 1 से 40 के बीच पॉजिटिव केस मिले हैं
दो दिनों में 1652 मरीज ठीक हुए
रिपोर्ट की मानें तो केवल मार्च महीने में सक्रिय मामलों में सात गुना बढ़ोतरी हुई है, 1 मार्च को हरियाणा में एक्टिव केसों की संख्या 1288 थी, जो अब बढ़ते हुए 9437 तक पहुंच गई है. साल 2020 में 25 अगस्त को कोरोना जब तेजी से फैल रहा था, उस समय प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 9480 थी, इसके बाद नए साल पर दिसंबर में यह आंकड़ा कम होते हुए 845 तक पहुंच गया था,और मार्च की शुरुआत से मामले बढ़ने लगे थे वैसा ही मंजर इस साल की मार्च को भी देखा जा रहा है।
India News Haryana, Dubai: दुबई, नाम सुनते ही आपके मन में भी आता होगा एक…
दोस्त पर ही लगा हत्या का आरोप, वारदात को अंजाम देकर आरोपित पहुंचा डयूटी पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Fraud News : फरीदाबाद में एक निजी बिल्डर द्वारा हजारों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), ITI Student Suicide : यमुनानगर के लाजपत नगर में आईटीआई…
शहरी स्वामित्व योजना लागू करने में देरी के मामले में लिया एक्शन India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Blind Murder : सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में एक महिला…