India News Haryana (इंडिया न्यूज), International Pushkar Cattle Fair 2024 : राजस्थान के अजमेर से तक़रीबन 15 किलोमीटर की दूरी पर 9 से 15 नवंबर तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले की शुरुआत हो चुकी है। मेले में हरियाणा के सिरसा से आए भैंसे ने पर्यटकों का खूब ध्यान आकर्षित किया।
बता दें कि इस भैंसे का नाम अनमोल है, जोकि मुर्रा नस्ल का है। अनमोल नाम के इस भैंसे के मालिक ने पलविंदर सिंह के बताया कि इस भैंसे की उम्र 8 साल की है और इसके खाने पर प्रतिदिन करीब 1500 रुपए खर्च होते हैं। इसका आहार केवल फल, काजू, और बादाम पर आधारित है।
मेले में हरियाणा के सिरसा से पहुंचे भैंसे पर पर्यटकों की नजरें टिकी रही। वहीं यूपी में अनमोल की कीमत 23 करोड़ रुपए तक लग चुकी है। हालांकि, पलविंदर सिंह इसे परिवार का सदस्य और भाई समान मानते हैं, इसलिए इसे बेचने का इरादा नहीं रखते। इसके शुद्ध रख-रखाव और विशेष आहार के कारण इसकी कीमत और भी बढ़ाता है।
पलविंदर सिंहकेवल अनमोल का सीमन बेचते हैं, ताकि मुर्रा नस्ल को बढ़ावा मिल सके। मेले में अलग-अलग प्रजातियों के पशु आए हैं, परंतु अनमोल सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसे देखने और इसके साथ फोटो खिंचवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं।