होम / Beauty Peagent Competition: हरियाणा की बेटी मंजू ने हासिल किया बड़ा मुकाम, ब्यूटी प्रेजेंट प्रतियोगिता में जीता Gold Medal

Beauty Peagent Competition: हरियाणा की बेटी मंजू ने हासिल किया बड़ा मुकाम, ब्यूटी प्रेजेंट प्रतियोगिता में जीता Gold Medal

• LAST UPDATED : November 3, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Beauty Peagent Competition: हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव बेरला की बेटी मंजू श्योराण ने अपनी मेहनत और लगन से राज्य का नाम रोशन किया है। मंजू ने पुणे में आयोजित ब्यूटी प्रेजेंट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा का मान बढ़ाया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन ताज इवेंट्स एंड प्रोडक्शन द्वारा किया गया, जिसमें देशभर की 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कैसे नाम किया ये खिताब ?

यह प्रतियोगिता तीन दिन तक चली, जिसमें रैंप वॉक, परिचय, टैलेंट राउंड, और प्रश्नोत्तर जैसे कई महत्वपूर्ण इवेंट हुए। मंजू की उत्कृष्ट प्रस्तुति के आधार पर उन्हें मिस इंडिया 2024 के खिताब से नवाजा गया। इस बड़ी उपलब्धि का श्रेय मंजू ने अपने माता-पिता को दिया, जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया। मंजू बताती हैं कि उनके माता-पिता ने हमेशा उन्हें बेटों की तरह प्रोत्साहित किया और आगे बढ़ने का हर संभव अवसर दिया।

Irrigation Department: बाल बाल बची नहर! सिंचाई विभाग ने छोड़ा 2100 क्यूसेक पानी, बिना सूचना किया ये काम

ग्रामीण पृष्ठभूमि में पली-बढ़ी मंजू को परिवार का भरपूर सहयोग मिला, जिससे वे अपनी पढ़ाई और प्रतियोगिताओं में अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकीं। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता ने उन्हें शिक्षा के महत्व से अवगत कराया और इसके बाद जीवन की हर चुनौती में उनका हौसला बनाए रखा। मंजू का सपना सिर्फ एक प्रतियोगिता तक सीमित नहीं था; उन्हें शुरू से ही प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का जुनून था। अपनी कड़ी मेहनत के बल पर मंजू ने न केवल शिक्षा में सफलता प्राप्त की, बल्कि अपने करियर में भी ऊंचाइयों को छुआ।

कहां से की शुरुवात

उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा गांव में पूरी की और कक्षा 10वीं में ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया। इसके बाद, पंजाब के जालंधर से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद, मंजू ने खुद को एक सफल प्रोफेशनल के रूप में स्थापित किया। आज मंजू बैंगलोर स्थित इन्फोसिस लिमिटेड, जो देश की दूसरी सबसे बड़ी ग्लोबल मल्टीनेशनल कंपनी है, में कार्यरत हैं। मंजू की यह कहानी न केवल प्रेरणादायक है बल्कि हरियाणा की युवा पीढ़ी के लिए एक मिसाल है कि कैसे दृढ़ संकल्प से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।

Road Accident: थार चालक का हड़कंप, पहले बाइक को मारी टक्कर, फिर एक किलोमीटर तक घसीटा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT