India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sania Panchal : हरियाणा के गोहाना की पांचाल समाज की बेटी सानिया पांचाल ने एक विशेष मकसद के साथ जम्मू-कश्मीर के लाल चौक से कन्याकुमारी तक की मैराथन यात्रा शुरू की। इस प्रेरणादायक यात्रा का उद्देश्य महिलाओं को जागरूक करना और समाज में उनके साथ हो रहे भेदभाव को खत्म करना है।
यात्रा के दौरान सानिया मंगलवार को अंबाला पहुंची, जहां हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। विज ने सानिया को आशीर्वाद दिया और उनकी प्रेरणादायक यात्रा के लिए एक लाख रुपए का सहयोग देने की घोषणा की। इस मौके पर पांचाल समाज के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
मीडिया से बातचीत में मंत्री अनिल विज ने सानिया के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “यह बच्ची समाज में महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और यह संदेश देने के लिए निकली है कि भले ही हमारे देश में धर्म, जाति और भाषा में विविधता हो, लेकिन भारत एक है।” उन्होंने कहा, “हमारी परंपरा हमें एकता का पाठ पढ़ाती है और सानिया की यह यात्रा इस संदेश को मजबूती से प्रस्तुत करती है।”
सानिया ने अपनी यात्रा के मकसद पर बात करते हुए कहा, “इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज में महिलाओं के प्रति भेदभाव को खत्म करना और लड़कियों को जागरूक करना है। इसके अलावा, यह यात्रा उन फौजियों और शहीदों को समर्पित है, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।”
सानिया ने आगे कहा, “सफर लंबा और चुनौतीपूर्ण जरूर है, लेकिन यदि मन में ठान लें कि इसे पूरा करना है, तो कोई भी बाधा असंभव नहीं होती।” उन्होंने बच्चों को अपने माता-पिता की बात मानने और उनके आदर्शों का पालन करने की प्रेरणा दी।
सानिया की इस यात्रा ने समाज को एक प्रेरणा दी है और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत संदेश दिया है। कैबिनेट मंत्री अनिल विज और पांचाल समाज द्वारा दिया गया समर्थन उनकी इस मुहिम को और भी मजबूत बनाएगा।