होम / Sania Panchal : हरियाणा की बेटी सानिया पांचाल ने लाल चौक से कन्याकुमारी तक शुरू की मैराथन

Sania Panchal : हरियाणा की बेटी सानिया पांचाल ने लाल चौक से कन्याकुमारी तक शुरू की मैराथन

BY: • LAST UPDATED : December 31, 2024
  • यात्रा के दौरान पहुंची अंबाला, कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने किया सम्मानित

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sania Panchal : हरियाणा के गोहाना की पांचाल समाज की बेटी सानिया पांचाल ने एक विशेष मकसद के साथ जम्मू-कश्मीर के लाल चौक से कन्याकुमारी तक की मैराथन यात्रा शुरू की। इस प्रेरणादायक यात्रा का उद्देश्य महिलाओं को जागरूक करना और समाज में उनके साथ हो रहे भेदभाव को खत्म करना है।

Sania Panchal : अंबाला पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

यात्रा के दौरान सानिया मंगलवार को अंबाला पहुंची, जहां हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। विज ने सानिया को आशीर्वाद दिया और उनकी प्रेरणादायक यात्रा के लिए एक लाख रुपए का सहयोग देने की घोषणा की। इस मौके पर पांचाल समाज के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

महिला सशक्तिकरण और एकता का संदेश

मीडिया से बातचीत में मंत्री अनिल विज ने सानिया के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “यह बच्ची समाज में महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और यह संदेश देने के लिए निकली है कि भले ही हमारे देश में धर्म, जाति और भाषा में विविधता हो, लेकिन भारत एक है।” उन्होंने कहा, “हमारी परंपरा हमें एकता का पाठ पढ़ाती है और सानिया की यह यात्रा इस संदेश को मजबूती से प्रस्तुत करती है।”

Shyam Singh Rana : प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार मुक्त एवं पारदर्शी सुशासन के लिए प्रतिबद्ध, ये बोले कृषि मंत्री

सानिया का प्रेरणादायक उद्देश्य

सानिया ने अपनी यात्रा के मकसद पर बात करते हुए कहा, “इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज में महिलाओं के प्रति भेदभाव को खत्म करना और लड़कियों को जागरूक करना है। इसके अलावा, यह यात्रा उन फौजियों और शहीदों को समर्पित है, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।”

सानिया ने आगे कहा, “सफर लंबा और चुनौतीपूर्ण जरूर है, लेकिन यदि मन में ठान लें कि इसे पूरा करना है, तो कोई भी बाधा असंभव नहीं होती।” उन्होंने बच्चों को अपने माता-पिता की बात मानने और उनके आदर्शों का पालन करने की प्रेरणा दी।

समाज में बढ़ रही जागरुकता

सानिया की इस यात्रा ने समाज को एक प्रेरणा दी है और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत संदेश दिया है। कैबिनेट मंत्री अनिल विज और पांचाल समाज द्वारा दिया गया समर्थन उनकी इस मुहिम को और भी मजबूत बनाएगा।

Jagjit Singh: जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में शुरू हुई सुनवाई, SC ने पंजाब सरकार को दिया समय

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT