India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Kalsaura News : इसमें कोई शक नहीं कि अगर दिल में कुछ कर गुजरने की चाह हो तो मंजिल चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, लेकिन एक दिन हासिल जरूर हो ही जाती है। जी हां, ऐसा ही कुछ कर दिखाया है करनाल के कलसोरा गांव निवासी वर्षा ने। साधारण किसान परिवार की बेटी वर्षा ने राजस्थान कैडर में 65वां रैंक हासिल जज बन गई है।
परिवार ही नहीं पूरे गांव में अब दिवाली की खुशियां डबल हो गई हैं। बता दें कि पिता के निधन के बाद पिता का सपना बेटी ने जज बनकर पूरा कर दिखाया। अब बेटी के घर पर बधाई देने वालों का लगातार तांता लग रहा है। बड़ी बात यह भी है कि वर्षा घर में ऑनलाइन कोचिंग कर जज की उपलब्धि हासिल की है।
UPSC NDA Result 2024 : जानिए हरियाणा के इस छात्र ने एनडीए में पाया ऑल इंडिया में दूसरा रैंक
जानकारी के अनुसार करनाल कलसोरा गांव में मध्यवर्गीय किसान परिवार की बेटी ने जज बनकर पूरे गांव में एक बड़ी मिसाल पेश की। वर्षा के न्यायपालिका परीक्षा पास होने की खबर को सुनते ही पूरे गांव में जश्न का माहौल है। पूरा गांव वर्षा के घर उन्हें बधाई देने पहुंच रहा है, परिवार और ग्रामीणों ने ढोल की थाप पर नाच गाकर जशन बनाया।
लाडवा के पास बाबैन कॉलेज है, जहां वर्षा ने पहले एलएलबी की पढ़ाई की और उसके बाद न्यायपालिका परीक्षा की तैयारी की। देर शाम उन्हें न्यायपालिका परीक्षा पास करने की सूचना मिली। वर्षा ने कहा कि आज जो भी उनकी खुशी में शामिल हुआ, उन लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने गांव से ही अपनी पढ़ाई की शुरुआत की। उसके बाद उन्होंने करनाल में केवीके कॉलेज से बीएससी की। तदोपरांत उन्होंने भारत कॉलेज से एलएलबी कर न्यायपालिका की तैयारी की और आज उन्होंने एग्जाम को क्लियर किया।
गांव का ही युवक गिरफ्तार, दोनों में था प्रेमसंग, दोनो ही थे शादीशुदा मृतका द्वारा…
दामाद ने ही की थी अपनी सास की बेरहमी से हत्या हत्या कर अपनी सास…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Art Of Living News : विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर,…
चंडीगढ़ की टीम ने ड्रोन उड़ा कर किया किले का सर्वे, पुरातत्व विभाग की जमीन…
भाजपा दलित, किसान और नागरिक विरोधी है, उसका न लोकतंत्र में और न ही संविधान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…