होम / Haryanvi Singer Body found lying in House गायिका सरिता चौधरी का शव घर में मिला

Haryanvi Singer Body found lying in House गायिका सरिता चौधरी का शव घर में मिला

• LAST UPDATED : February 7, 2022

Haryanvi Singer Body found lying in House

इंडिया न्यूज, सोनीपत।

Haryanvi Singer Body found lying in House हरियाणा के जिला सोनीपत में सोमवार को हरियाणवी लोक गायिका सरिता चौधरी (sarita chaudhary) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बता दें कि गायिका का शव उनके घर में पड़ा मिला। वहीं अभी यह साफ नहीं हो पाया कि गायिका ने आत्महत्या की है या उनका मर्डर हुआ है। मौके पर फोरेसिंक टीमें पहुंचकर जांच कर रही हैं। मालूम हो कि सरिता चौधरी की पहचान हरियाणा में एक प्रसिद्ध लोक गायिका की थी। उनके गीत के कई वीडियो यू-ट्यूब पर हैं जिन्हें काफी सराहा गया है।

हरियाणा में बड़ी स्टेज कलाकार थी गायिका

जानकारी के अनुसार सरिता चौधरी सेक्टर-15 में हाउसिंग बोर्ड सोसायटी में रहती थीं। वह हरियाणा में बड़ी स्टेज कलाकार और लोक संगीत की लोकप्रिय रागनी गायिका थीं। यू-ट्यूब पर भी अनेक रागनी हरियाणा सहित दूसरे राज्यों में पसंद की जाती हैं। लेकिन सोमवार को संदिग्धावस्था में उसका शव मिल। वे अपने बेड पर मृत मिलीं। उनके मुंह से खून निकल रहा था। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही हैं।

मर्डर या सुसाइड, गुत्थी अनसुलझी

लोक गायिका सरिता चौधरी की मौत में अभी कुछ क्लीयर नहीं हो सका कि उसने सुसाइड किया है या उसका किसी ने मर्डर किया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है। सवाल उठ रहा है कि आखिर उनकी मौत कैसे हुई। वहीं अगर सरिता ने आत्महत्या की है तो ऐसे कदम उठाने के क्या कारण रहे।

Read More: Ram Rahim Breaking News Today डेरामुखी को मिली 21 दिनों की फरलो

Connect With Us: Twitter Facebook