India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vinesh Phogat: जुलाना विधानसभा क्षेत्र की विधायक और ओलंपियन विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन पोस्टरों में लिखा है, “लापता विधायक की तलाश,” और यह दावा किया गया है कि “पूरा विधानसभा सत्र निकल गया, लेकिन मैडम नज़र नहीं आईं।”
पोस्टर में यह भी लिखा गया है, “अगर मैडम कहीं दिखें तो जुलाना वालों को सूचित करें।” सोशल मीडिया पर इस पोस्टर को लेकर विपक्षी नेताओं ने चुटकी ली है और विनेश की अनुपस्थिति पर सवाल उठाए हैं। विनेश फोगाट ने हाल ही में राजनीति में कदम रखा और कांग्रेस पार्टी से जुलाना विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ा था। उन्होंने भाजपा के कैप्टन योगेश बैरागी को 6015 वोटों से हराया और 65080 वोट प्राप्त किए थे। हालांकि, विधानसभा में उनकी अनुपस्थिति के कारण अब वह आलोचनाओं का शिकार हो गईं हैं।
विनेश फोगाट के पीए सोनू ने इस पर सफाई देते हुए बताया कि वह इन दिनों कांग्रेस पार्टी द्वारा स्टार प्रचारक के तौर पर चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। चुनावी ड्यूटी के चलते वह विधानसभा सत्र में भाग नहीं ले पाईं। उन्होंने यह भी कहा कि जुलाना क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा और विधायक अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगी। विनेश फोगाट ने कुश्ती में कई पुरस्कार जीते हैं, और राजनीति में भी अपनी पकड़ बना चुकी हैं, लेकिन अब उनकी अनुपस्थिति के चलते सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर मजाक उड़ाया जा रहा है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : करनाल जिले के एक गांव में सीवरमैन…
किसान नेता डल्लेवाल की स्वास्थ्य लगातार गिरता जा रहा India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jagjit…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Russia Ukraine War : शनिवार सुबह रूस के कजान शहर…
भारत में बांग्लादेशियों की संख्या बढ़ती जा रही है। दरअसल ये बांग्लादेशी अवैध तरीके से…
सर्विकल कैंसर लोगों के लिए एक बड़ा ख़तरा बन गई है। अब इस बिमारी को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nepal Earthquake : नेपाल में शनिवार भूकंप के तेज झटके महसूस…