India News Haryana (इंडिया न्यूज), Khanauri Border : आज 26वें दिन भी किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन खनौरी मोर्चे पर जारी रहा। हालांकि डॉक्टरों के मुताबिक डल्लेवाल शारीरिक तौर पर बहुत कमजोर हो चुके हैं, इसलिए वे स्टेज पर नहीं आ रहे हैं। किसान नेताओं ने कहा कि अभी शहीदी सप्ताह चल रहा है और इंसानियत के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले गुरुओं के दिखाए मार्ग पर चलने का किसान प्रयास कर रहे हैं।
किसान नेताओं ने सभी से अपील करी कि जिस तरह सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों पर किसान मोर्चे की मजबूती व जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत के लिए अरदास की गई थी, उसी तरह अब शहीदी सप्ताह के दौरान सभी बड़े मंचों से किसानों की मांगों पर लोगों को जागरूक किया जाए।
वहीं किसान नेताओं ने संसद में धक्का-मुक्की पर भी सरकार को जमकर घेरा। किसान नेताओं ने कहा कि दो सांसदों को संसद में आपसी धक्का-मुक्की में हल्की-फुल्की चोट आई तो केंद्र सरकार के वरिष्ठ नेता, मंत्री हॉस्पिटल में उनसे मिलने पहुंच रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार के पास 26 दिन से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता डल्लेवाल व किसानों की बात सुनने का वक्त नहीं है। सरकार के इस रवैए पर किसान नेताओं ने सवाल उठाया कि क्या हमारे देश में किसानों की ज़िंदगी इतनी सस्ती हो गई है?
किसान नेताओं ने कहा कि आज पूरा देश देख रहा है कि केंद्र सरकार किसानों के प्रति कितनी असंवेदनशील है। किसान नेताओं ने कहा कि खनौरी किसान मोर्चे के चारों तरफ रोड़ बंद किये जा रहे हैं और सिक्योरिटी फोर्सेज की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस की हिंसक कारवाई में किसी किसान की एक बूंद खून भी बहा तो उसकी सीधी ज़िम्मेदारी पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्र सरकार और सैंविधानिक संस्थाओं की होगी।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…