India News (इंडिया न्यूज), HBSE 10th Result Live Updates : हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (HBSE) भिवानी द्वारा 12 मई यानि आज दसवीं की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है जिससे छात्रों में खुशी का माहौल है। रिजल्ट को लेकर बोर्ड के चेयरमैन डा. वीपी यादव ने पत्रकारवार्ता भी बुलाई।
उन्होंने कहा कि 10वीं का वार्षिक परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार की 10वीं की परीक्षा में 95.22% स्टूडेंट उत्तीर्ण हुए हैं। बोर्ड चेयरमैन डॉक्टर वीपी यादव ने परिणाम घोषित करते हुए बताया कि इस बार 2,86,714 परीक्षार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बाद दोपहर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं।
लोकसभा चुनावों को देखते हुए बोर्ड की ओर से सभी सब्जेक्ट की कॉपियों की मार्किंग का काम पूर्ण कर लिया गया था। मालूम रहे कि बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट पहले ही जारी कर चुका है और अब सबकी टकटकी 10वीं के रिजल्ट पर थी।
मालूम रहे कि इससे पहले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की ओर से 10वीं का रिजल्ट 15 मई तक घोषित किए जाने की संभावना थी लेकिन अब बोर्ड ने आज ही रिजल्ट जारी करने का निर्णय लिया। आपको बता दें कि इस वर्ष हरियाणा बोर्ड की ओर से एग्जाम 17 फरवरी से 26 मार्च 2024 तक करवाया गया था।
वहीं डॉ० यादव ने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन: जाँच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Dushyant Chautala : महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वालों को जनता देगी वोट की चोट से जवाब : दुष्यंत चौटाला
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Snowfall In Manali : हिमाचल प्रदेश के मनाली स्थित सोलंग नाला…
ndia News Haryana (इंडिया न्यूज), Jaipur Tanker Blast : अजमेर रोड पर हुए एलपीजी टैंकर…
घरौंडा में एक महीने में यह दूसरी घटना, जांच में जुटी पुलिस India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : इन दिनों हरियाणा में मौसम की मार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Accident : हरियाणा के हिसार में नागोरी गेट से परिजात…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa News : सिरसा जिले के गांव कुरंगावाली स्थित राजकीय मॉडल…