India News (इंडिया न्यूज़), HBSE 12th Result 2024 : जिसका छात्रों को बेसब्री के साथ इंतजार था वो इंतजार अब खत्म हो गया है, क्योंकि हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट को लेकर विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष के अनुसार छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रोल नंबर और जन्म तिथि डालकर अपना परिणाम देख सकते हैं। बोर्ड 12वीं के रिजल्ट और मार्कशीट डिजिलॉकर ऐप और SMS पर भी अपलोड करता है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बाद दोपहर बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकेंगे। उन्होंने कहा सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 85.31 प्रतिशत तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 65.32% रहा है।
आपको यह भी जानकारी दे दें कि उक्त परीक्षा में कुल 2,13,504 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 1,82,136 उत्तीर्ण और 6169 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे। इस परीक्षा में 105993 प्रविष्ठ छात्राओं में से 93418 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 88.14 रही, जबकि 107511 छात्रों में से 88718 ही पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 82.52 रही।
छात्रों को डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए डिजिलॉकर ऐप से डाउनलोड करने की सलाह दी गई है। जो अभ्यर्थी अपने अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे, वे 20 दिनों के अंदर जांच और पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। मालूम रहे कि परीक्षा 1484 केंद्रों पर 27 फरवरी से लेकर 2 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थीं।
यह भी पढ़ें : HC on Live In Relationship : विवाह योग्य आयु न होने पर भी साथ रहने वाले सुरक्षा के हकदार