होम / HBSE : अंक सुधार की परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन 18 अगस्त से होंगे शुरू

HBSE : अंक सुधार की परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन 18 अगस्त से होंगे शुरू

• LAST UPDATED : August 17, 2022
इंडिया न्यूज़, Haryana News (HBSE) : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा सितम्बर-2022 की कम्पार्टमेंट/अतिरिक्त विषय, आंशिक व पूर्ण विषय अंक सुधार की परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र 18 अगस्त, 2022 से बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर लाईव किये जा रहे हैं।
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा सितम्बर-2022 के लिए एकमुश्त आवेदन शुल्क 800 रुपये के साथ कम्पार्टमेंट/अतिरिक्त विषय, आंशिक व पूर्ण विषय अंक सुधार से सम्बन्धित परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि बिना विलम्ब शुल्क 18 से 25 अगस्त तक निर्धारित की गई है।

6 सितम्बर, 2022 तक इतना विलंब शुल्क करना होगा अदा

इसके पश्चात 100 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 26 से 29 अगस्त तक, 300 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 30 अगस्त से 02 सितम्बर तक तथा 1000 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 3 से 6 सितम्बर, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के लिए आवेदन फार्म तथा शुल्क ऑनलाइन ही भरे जाने हैं।
आवेदन फार्म व शुल्क जमा करवाने उपरान्त केवल अतिरिक्त विषय के परीक्षार्थी ही आवेदन-पत्र व अन्य दस्तावेजों की हार्ड कॉपी सहायक सचिव (सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के नाम भेजेगे एवं शेष परीक्षार्थी हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित रखेगें।
उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी के समकक्ष मान्यता प्राप्त करने हेतु दो वर्षीय आईटीआई डिप्लोमा उत्तीर्ण करने वाले परीक्षार्थी अतिरिक्त विषय की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की कठिनाई आने पर बोर्ड वेबसाईट www.bseh.org.in पर दी गई ई-मेल/हैल्पलाईन नं0 01664-254300 पर समाधान हेतु सम्पर्क कर सकते हैं।


Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: