अनुरेखा लाम्बरा, India News (इंडिया न्यूज),HCCI General Body Meeting,पानीपत : हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एचसीसीआइ) के आम सभा की बैठक वीरवार की शाम जीटी रोड स्थित होटल गोल्ड में चेयरमैन विनोद धमीजा की अध्यक्षता में हुई। उद्योगपतियों और व्यापारियों सहित 30 संस्थाओं ने समारोह आयोजित कर पंचायत एवं सहकारिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) महिपाल ढांडा का सम्मान किया।
चेयरमैन विनोद धमीजा ने एचसीसीआइ के एक साल का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री ने उद्यमियों की समस्याओं का समाधान कराने का काम किया और सामाजिक सरोकार के कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। चेयरमैन के अलावा उपाध्यक्ष राम प्रताप गुप्ता, सचिव राजीव अग्रवाल, संयुक्त सचिव विवेक गर्ग, कैशियर अतुल मित्तल और राजेंद्र खुराना ने पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महिपाल ढांडा को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि औद्योगिक नगरी के सभी उद्यमी मेरे परिवार के सदस्य है। इनकी समस्याओं को मैं समझता हूं, जल्द ही उद्यमियों के साथ विचार विमर्श करके समस्याओं का निदान कराने के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी। उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए कई प्रोजेक्ट पाइप लाइन में हैं। उद्यमियों का कारोबार बढ़ाने और रोजगार के अधिकाधिक अवसर प्रदान करने की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी।
चेयरमैन ने कहा कि महिपाल ढांडा खुद व्यापारी है इसलिए उद्यमियों की समस्याओं को भली भांति समझते हैं। पंचायत एवं सहकारिता मंत्री को सम्मानित करने वालों में प्रमुख रूप से पंकज बंसल, सुरेश कुमार, एचएस धम्मू, नितिन अरोड़ा, रमन वर्मा, ललित गोयल, राम निवास गुप्ता, वीरभान सिंघला, भीम राणा, अतुल मित्तल, मनीष अग्रवाल, राकेश भोला, अतुल गुप्ता, रमेश मित्तल, नवीन बंसल सहित अन्य प्रमुख रहे।
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…
गौशालाओं के विकास और गौ वंश के कल्याण के लिए लगातार बजट में की जा…
बाइक को मारी टक्कर, दंपती सहित 3 घायल, 3 माह की बच्ची कों दवा दिलाने…
पाइट के छात्रों ने कोल्हापुर में जीता नेशनल ग्रैंड फिनाले और एक लाख का पुरस्कार,…
विरोधी तथा सरकार की मिलीभगत से सिख गुरुद्वारों पर कब्जे करने वाले लोगों को हराकर…