प्रदेश की बड़ी खबरें

HCMS Strike : हरियाणा में आज डॉक्टराें की हड़ताल, मरीज परेशान

India News (इंडिया न्यूज़), HCMS Strike, चंडीगढ़ : हरियाणा में आज सरकारी अस्पताल, पीएचसी, सीएचसी व एसडीएच के डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान सभी जगह ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी। हालांकि आपातकालीन सेवाएं नियमित दिनों की तरह चलाने की बात कही गई है। हड़ताल के कारण ओपीडी में आने वाले मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए लोग उपचार के लिए संभलकर निकलें।

डॉक्टरों की सरकार को चेतावनी

हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन (एचसीएमएस) के जिला प्रधान डॉ. विश्वजीत राठी ने बताया कि रोहतक में एक जिला अस्पताल, 8 सीएचसी व एसडीएच तथा 25 पीएचसी हैं। प्रत्येक पीएचसी में प्रतिदिन करीब 50, सीएचसी या एसडीएच में करीब 250-300 मरीजों की ओपीडी रहती है।

वहीं जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन करीब 1500 से अधिक मरीज पहुंचते हैं। जिले में एचसीएमएस के बैनर तले बुधवार को 150 डॉक्टर हड़ताल करेंगे। साथ ही चेतावनी भी दे रहे हैं कि अभी आपातकालीन, लेबर रूम व पोस्टमार्टम बंद नहीं किए है। अगर मांग नहीं मानी तो 29 दिसंबर से अनिश्चितकाल के लिए सभी तरह के काम रोक देंगे।

पहले भी काले बिल्ले लगाकर कर चुके हैं प्रदर्शन

इसके अलावा काले बिल्ले लगाकर रोष प्रदर्शन भी कर चुके हैं। वहीं मौसम में बदलाव के चलते वायरल मरीजों की ओपीडी बढ़ रही है। कोरोना के नए वैरिएंट का खतरा भी मंडरा रहा है, लेकिन सरकारी अस्पतालों में फिजीशियन न होने के चलते उपचार नहीं मिल पा रहा। मरीजों को उपचार के लिए निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ रहा है।

सरकार ने एसोसिएशन को बातचीत के लिए बुलाया था, जिसमें अतिरिक्त मुख्य सचिव जी. अनुपमा सहित स्वास्थ्य विभाग के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे। इस बैठक में डॉक्टरों की मांगों को लेकर चर्चा की गई, लेकिन सरकार की ओर से उन्हें स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों के लिए बॉन्ड राशि के मुद्दे को छोड़कर उनकी प्रमुख मांगों पर शीर्ष अधिकारियों से कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया।

आखिर कौन सी हैं मांगें

हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन की ओर से 4 प्रमुख मांगें रखी गई हैं। इनमें डॉक्टरों के लिए एक विशेषज्ञ कैडर का गठन, गतिशील सुनिश्चित कैरियर प्रगति (ACP) योजना लागू हो, SMO की सीधी भर्ती पर तुरंत रोक लगाई जाए और पीजी के लिए बॉन्ड राशि 1 करोड़ से 50 लाख किए जाने की मांग शामिल है।

यह भी पढ़ें : Rohtak Sonipat Road Bus Accident : 2 बसों की भिड़ंत में कई लोग चोटिल

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi Visits Virender Arya Akhara : राहुल गांधी बजरंग पूनिया सहित कई पहलवानों से मिले

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Shri Guru Nanak Dev Ji के 555वें प्रकाश पर्व पर सीएम ने गुरुद्वारा सिंह सभा लाडवा में टेका माथा, इस दौरान की ये..बड़ी घोषणा

राज्य सरकार महापुरूष एवं संतो की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए जनकल्याण के कार्यों को…

4 mins ago

‘Chalo Theater’ Festival 2024 : मुहब्बत की शायरी लैला मजनू, जब दुनियावी मिलन से ऊपर उठ गया मजनूं…अद्भुत मंचन

पाइट में  चलो थियेटर उत्सव के तीसरे दिन एनएसडी की रेपर्टरी टीम का अद्भुत मंचन …

1 hour ago

Model Rajni Beniwal : ग्रेपलिंग कुश्ती के बढ़ावा देंगी सुप्रसिद्ध मॉडल रजनी बैनीवाल, भारतीय ग्रैपलिंग समिति ने सौंपी ये बड़ी ज़िम्मेदारी 

भारतीय ग्रैपलिंग समिति द्वारा कुश्ती को प्रोमोशन एवं इंटरटेनमेंट विभाग का डिप्टी डारेक्टर नियुक्त हुई…

2 hours ago