इंडिया न्यूज, HCS Exam Started in Haryana : हरियाणा में एचसीएस की परीक्षा शुरू हो गयी है। फतेहाबाद जिले में पहली बार एचसीएस-प्री तथा एलाइड परीक्षा आयोजित की गई। शहर के 23 परीक्षा केंद्रों में यह परीक्षा चल रही है। रविवार सुबह 10 बजे से परीक्षा शुरू हो गई और दोपहर की परीक्षा 3 बजे शुरू होगी।
सुबह के बैच में परीक्षा देने वालों की संख्या कम दिखी। एचसीएस की परीक्षा के लिए 6792 अभ्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।
परीक्षा केंद्रों में भीड़ भी कम देखने को मिली, माना जा रहा है कि कम अभ्यार्थी परीक्षा देने पहुंचे। शिक्षा विभाग की तरफ से शाम को डाटा दिया जाएगा कि कितने अभियार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा में कोई नकल न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने पहले ही छह ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगा दिए थे। डीसी, एसपी व डीएसपी सहित अनेक अधिकारियों ने परीक्षा केंद्र की जांच की।
परीक्षा केंद्र में नकल न हो और शांतिपूर्वक तरिके से परीक्षा हो जाए इसके लिए कड़ी सुरक्षा की गयी। परीक्षा केंद्र के बाहर एक डीएसपी की ड़्यूटी लगाई गई। मीडिया को भी अंदर नहीं जाने दिया गया। अभियार्थियों की चार बार जांच की गयी। महिला अभियार्थियों को केवल मंगलसूत्र व बिंदी लगाने की परमिशन दी गयी। जेवर बाहर निकलवाए गए। कुछ अभ्यार्थी ने हाथ में धागा बांध रखा था पुलिस कर्मचारियों ने उसे भी उतरवा दिया।
यह भी पढ़ें : सड़क किनारे सोये हुए कांवड़ियों पर चढ़ा टैंकर, छह कांवड़ियों की अलग-अलग जगह हुई मौत
शहर के 23 परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस तैनात रही। जिला प्रशासन के पास चुनौती थी कि इस परीक्षा को शांतिपूर्वक ढंग से करवाया जाए। परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से हुई। परीक्षा केंद्र के बाहर 450 पुलिसकर्मी लगाए गए।
गांधी विद्या मंदिर स्कूल, सेंट जोफ स्कूल भट्टू रोड भोडियाखेड़ा, शारदा सीनियर सेकेंडरी स्कूल भट्टू रोड भोडियाखेड़ा, मनोहर मेमोरियल कालेज आफ एजुकेशन, सीनियर सेकेंडरी स्कूल माडल टाउन फतेहाबाद, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहाबाद, माउंट लिट्रा सिरसा रोड दरियापुर, एमएसडी स्प्रिंबेल्स पब्लिक स्कूल बीघड़ रोड, पायनियर कॉन्वेंट स्कूल बीघड़ रोड, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन, डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल मताना रोड, स्कॉलर्स कॉन्वेंट स्कूल भूना रोड, बाल वाटिका पब्लिक स्कूल हिसार रोड, रायल इंटरनेशनल स्कूल खारा खेड़ी, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान धांगड़ में एक-एक परीक्षा केंद्र तथा सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय भोडियाखेड़ा, मनोहर मेमोरियल पीजी कॉलेज, क्रिसेंट कालेज ऑफ एजुकेशन खैराती खेड़ा रोड, सेठ बदरी प्रसाद डीएवी सेंचरी पब्लिक स्कूल बीघड़ रोड फतेहाबाद में दो-दो परीक्षा केंद्र बनाए गए है।
यह भी पढ़ें : Haryana Corona Update: हरियाणा में पिछले 24 घंटे में 516 नए कोरोना केस
पाक और अफगानिस्तान के बीच इस समय हिला डालने वाली जंग छिड़ी हुई है। दरअसल,…
भारत को सम्मानित करने वाले खिलाड़ियों की संख्या धीरे धीरे कम होती जा रही है।…
मनु भाकर का मामला चर्चाओं में हैं। हरियाणा से कई ऐसे युवा हैं जो देश…
हरियाणा में अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं जिसमे चलते हुए वाहन में आग लग…
हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने करनाल में सुनवाई के दौरान एक मामले…
हरियाणा के हिसार में लेडी HCS अफसर ने एंट्री लेटर ही सख्त निर्देश जारी कर…