India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS Officer Arrests : हरियाणा में एक लाख रुपए के रिश्वत मामले में काफी समय से फरार चल रही एचसीएस अधिकारी मीनाक्षी दहिया को आखिर एंटी करप्शन ब्यूरो ने काबू कर लिया है। देर रात गिरफ्तारी के बाद महिला अधिकारी को पंचकूला ड्यूटी मजिस्ट्रेट के पास ले जाया गया जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बता दे कि इससे पूर्व पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट न्यायालय ने रिश्वत के केस में मीनाक्षी दहिया की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
रिटायर जिला मत्स्य अधिकारी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि एक जांच अधिकारी ने उनके खिलाफ आरोप पत्र वापस लेने के लिए फाइल मत्स्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को भेजने से पहले उन्हें मामले में निर्दोष घोषित कर दिया था। संबंधित मंत्री को फाइल भेजने से पूर्व जांच रिपोर्ट स्वीकार कर ली। इस संबंध में आदेश जारी करने के लिए फाइल को अतिरिक्त मुख्य सचिव को भेज दिया गया।
उन्होंने कहा, “सीनियर एचसीएस अधिकारी एवं संयुक्त सचिव दहिया ने मुझे 17 अप्रैल को अपने स्टेनोग्राफर जोगिंदर सिंह के माध्यम से पंचकूला कार्यालय में आदेश जारी करने के लिए बुलाया था और मुझसे एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।
Jind Crime : पत्नी की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंकने के दोषी पति सहित चार को उम्र कैद
Robbery: काले जादू का खौफ दिखाया, महिला के साथ दिया ऐसे वारदात को अंजाम, जानें पूरा मामला