India News Haryana (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा में सभी राजनीतिक दल के नेता पूरा दान-खम लगाते हुए चुनावी अभियान में लगे हुए हैं। सभी पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधे हुए हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सोमवार को सिरसा जिले के डबवाली में एक रोड शो करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि वो जेल में उन्हें तोड़कर राजग में शामिल करना चाहते थे। लेकिन बीजेपी नाकाम रही।
Haryana Election 2024: सोनीपत के कांग्रेस प्रतियाशी आएंगे जेल से बाहर, HC ने लिया बड़ा फैसला
सिरसा में चल रहे रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि “वो नहीं जानते कि मैं हरियाणा से हूं। आप किसी को भी तोड़ सकते हैं, लेकिन हरियाणवी को नहीं। उनका सीधा सा कहना है कि बीजेपी उनकी ईमानदारी से डरी हुई है और पार्टी ने उनकी छवि खराब करने की कोशिश की है। आपको बता दें केजरीवाल डबवाली विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप सिंह के समर्थन में उतरे। इस आयोजित रोड शो में उन्होंने कहा कि “उन्होंने मुझे तोड़ने के लिए कई हथकंडे अपनाए और उन्होंने मुझसे बार-बार भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने को कहा। लेकिन मैं नहीं टूटा और जेल से बाहर आने के बाद आज आपके सामने हूं। इस रोड शो केदिरान केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोआ और बड़े-बड़े आरोप भी लगाए हैं।
इतना ही नहीं रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ” मैं 10 साल से दिल्ली के लोगों की सेवा कर रहा हूं।पूरे देश में दो राज्य हैं, जहां बिजली मुफ्त और 24 घंटे मिलती हैं । बीजेपी पर हमलावर होते हुए केजरीवाल बोले मंहगी बिजली कहां मिलती है, हरियाणा में गुजरात में, जहां जहां इनकी सरकारें हैं। केजरीवाल ने चुनाव के बीच बड़ा दावा करते हुए कहा कि अब लोग मुझसे पूछते हैं कि आपकी सरकार बनेगी क्या, मैं कहता हूं कि हमारे बिना भी नहीं बनेगी. जो भी सरकार बनेगी वो आम आदमी पार्टी की समर्थन से बनेगी।
हरियाणा में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है। ऐसे में लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा…
अगर आप भी रोमांस से लेकर क्राइम तक के मजे एक साथ लेना चाहते हैं…
दुनियाभर में सुन्नी-शिया के बीच विवाद काफी लंबे समय से चलता आ रहा है। लेकिन…
आज के दौर में 10 रुपए में भरपेट खाना मिलना काफी मुश्किल है। बढ़ती महंगाई…
हरियाणा में इस समय नई विधानसभा को लेकर पक्ष विपक्ष के बीच विवाद जारी है।…
नव विवाहित जोड़ों के ऊपर सुदीक्षा महाराज और रमित ने की फूलों की वर्षा India…