India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sudhanshu Trivedi: हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद अब कांग्रेस ने EVM और चुनाव आयोग पर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं। जिसके बाद अब चुनाव आयोग ने बुरी तरह कांग्रेस को लताड़ा। साथ ही चुनाव आयोग ने हरियाणा चुनाव की पारदर्शिता पर कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। कांग्रेस को चुनाव आयोग के चेतावनी देने के बाद अब बीजेपी भी कांग्रेस पर हमलावर है लगता सत्तारूढ़ बीजेपी के नेता कांग्रेस पर पलटवार करते हुए नजर आ रहे हैं।
ऐसे में बीजेपी प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने संवैधानिक संस्थाओं पर कांग्रेस के आरोपों को हास्यास्पद की बजाए संदेहास्पद बताते हुए कहा कि यह किसी भयानक संदेहास्पद डिजाइन का हिस्सा नजर आता है। चुनाव आयोग द्वारा दिए गए विस्तृत उत्तर के बाद कांग्रेस बेनकाब हो चुकी है और उसे देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। इसके अलावा भी सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर जमकर तंज कसे ।
इतना ही नहीं बल्कि भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग राम मंदिर के अभियान से द्वेष करते रहे, वो इस उजाले के पर्व में भी अपने मन के अंधकार को दूर करने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। यही कारण है कि लोकतांत्रिक संस्थाओं और व्यवस्थाओं पर उनके मन का अंधकार हावी होता जा रहा है।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इन विपक्षी दलों के मन का अवसाद बार-बार उभरकर सामने आ रहा है। इनके भीतर सत्ता का मोह है, जो हारने के बाद भी दिमाग से नहीं जा रहा है।
Rewari News : रेवाड़ी में दिवाली के पहले दिन अलग-अलग हादसों में बुझे तीन घरों के चिराग
इस दौरान त्रिवेदी ने चुनाव आयोग के कांग्रेस को चेतावनी देने पर भी बड़ी बात कही, उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने जिस तरह कांग्रेस द्वारा लगाए गए अनर्गल आरोपों का विस्तृत जवाब दिया है, वो दिखा रहा है कि इनके अंदर सत्ता के मोह का तामसिक अभिमान है। यह ही नहीं बल्कि दिवाली के मौके पर त्रिवेदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया कि 99 के नशे में, सत्ता को अपनी मान लेने के अहंकार में जो गाड़ी चला रहे थे, उसके एक्सीडेंट के लिए दूसरे को दोष देने वाले बिगड़े दिल शहजादे की मानसिकता से उन्हें बाहर आना चाहिए। जहां हार गए, वहीं चुनाव आयोग पर सवाल उठाए जाते हैं। कांग्रेस ने इस तरह की विचारधारा क्यों बना ली है कि वह भारत के लोकतंत्र की हर संस्था के बारे में संदेह उत्पन्न कर अराजकता क्यों पैदा करना चाहती है?
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगने के बाद कांग्रेस अगले चुनाव को…
हरियाणा में लगातार किसानों ने मोर्चा खोला हुआ है। अब एक और विवाद निकल कर…
हरियाणा पुलिस के हाथ बहुत बड़ी कामयाबी लगी है, दरअसल हरियाणा के रोहतक में पुलिस…
हरियाणा विधानसभा चुनाव से ही विनेश फोगाट चर्चाओं में रही हैं। दरअसल विधानसभा चुनाव के…
हरियाणा में मौसम लगातार करवट ले रहा है। जहां एक तरफ सुबह ठंडी हवाएं चलती…
हरियाणा में दिवाली के मौके पर CM नायब सैनी ने हरियाणा के कर्मचारियों को बड़ा…