India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sudhanshu Trivedi: हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद अब कांग्रेस ने EVM और चुनाव आयोग पर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं। जिसके बाद अब चुनाव आयोग ने बुरी तरह कांग्रेस को लताड़ा। साथ ही चुनाव आयोग ने हरियाणा चुनाव की पारदर्शिता पर कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। कांग्रेस को चुनाव आयोग के चेतावनी देने के बाद अब बीजेपी भी कांग्रेस पर हमलावर है लगता सत्तारूढ़ बीजेपी के नेता कांग्रेस पर पलटवार करते हुए नजर आ रहे हैं।
ऐसे में बीजेपी प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने संवैधानिक संस्थाओं पर कांग्रेस के आरोपों को हास्यास्पद की बजाए संदेहास्पद बताते हुए कहा कि यह किसी भयानक संदेहास्पद डिजाइन का हिस्सा नजर आता है। चुनाव आयोग द्वारा दिए गए विस्तृत उत्तर के बाद कांग्रेस बेनकाब हो चुकी है और उसे देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। इसके अलावा भी सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर जमकर तंज कसे ।
इतना ही नहीं बल्कि भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग राम मंदिर के अभियान से द्वेष करते रहे, वो इस उजाले के पर्व में भी अपने मन के अंधकार को दूर करने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। यही कारण है कि लोकतांत्रिक संस्थाओं और व्यवस्थाओं पर उनके मन का अंधकार हावी होता जा रहा है।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इन विपक्षी दलों के मन का अवसाद बार-बार उभरकर सामने आ रहा है। इनके भीतर सत्ता का मोह है, जो हारने के बाद भी दिमाग से नहीं जा रहा है।
Rewari News : रेवाड़ी में दिवाली के पहले दिन अलग-अलग हादसों में बुझे तीन घरों के चिराग
इस दौरान त्रिवेदी ने चुनाव आयोग के कांग्रेस को चेतावनी देने पर भी बड़ी बात कही, उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने जिस तरह कांग्रेस द्वारा लगाए गए अनर्गल आरोपों का विस्तृत जवाब दिया है, वो दिखा रहा है कि इनके अंदर सत्ता के मोह का तामसिक अभिमान है। यह ही नहीं बल्कि दिवाली के मौके पर त्रिवेदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया कि 99 के नशे में, सत्ता को अपनी मान लेने के अहंकार में जो गाड़ी चला रहे थे, उसके एक्सीडेंट के लिए दूसरे को दोष देने वाले बिगड़े दिल शहजादे की मानसिकता से उन्हें बाहर आना चाहिए। जहां हार गए, वहीं चुनाव आयोग पर सवाल उठाए जाते हैं। कांग्रेस ने इस तरह की विचारधारा क्यों बना ली है कि वह भारत के लोकतंत्र की हर संस्था के बारे में संदेह उत्पन्न कर अराजकता क्यों पैदा करना चाहती है?
चंडीगढ़ की टीम ने ड्रोन उड़ा कर किया किले का सर्वे, पुरातत्व विभाग की जमीन…
भाजपा दलित, किसान और नागरिक विरोधी है, उसका न लोकतंत्र में और न ही संविधान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…