ashok tanwar
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भी बीजेपी से दगाबाजी करते नजर आए पार्टी के खास नेता। आखिरी दिन भी बीजेपी को बड़ा झटका लगा। दरअसल, पूर्व सांसद अशोक तंवर ने कांग्रेस थाम बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। आपको बता दें अशोक तंवर ने कांग्रेस में वापसी कर ली। दरअसल, महेंद्रगढ़ में एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने उन्हें पार्टी में शामिल किया, जिसके बाद बीजेपी लगातार अशोक तंवर पर हमलावर है।
इसी के चलते बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, अशोक तंवर बीजेपी में भी बोझ बने हुए थे। सीटिंग सांसद सुनीता दुग्गल का टिकट काटकर उन्हें टिकट दिया गया था, जबकि वो लाखों वोटों से भी जीती थी। अच्छा सिला दिया उन्होंने हमारे प्यार का।शाहनवाज हुसैन ने आगे कहा, “अशोक तंवर को कांग्रेस में जाने पर क्या फायदा? वहां जाकर भी उन्हें कुछ नहीं मिलेगा। उन्होंने अशोक पर तंज कस्ते हुए आगे कहा, जो लोग ज्यादा दल बदलते हैं उन्हें ज्यादा दिक्कत होती है।
नितीश कुमार की तरह अशोक तंवर भी चर्चाओं में हैं। दरअसल, अशोक तंवर ने करीब पांच साल पहले पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मतभेद के बाद कांग्रेस छोड़ी थी। इसके बाद उन्होंने अपना भारत मोर्चा नाम से पार्टी बनाई। इसके बाद भी 23 नवंबर 2021 को वो ममता बनर्जी की टीएमसी पार्टी का हिस्सा बन गए। कुछ महीनों बाद ही उनका टीएमसी से मोह भंग हो गया और वो 4 अप्रैल 2022 को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।लेकिन इस साल लोकसभा चुनाव से पहले अशोक तंवर 20 जनवरी 2024 को बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी ने उन्हें सिरसा लोकसभा सीट से मैदान में भी उतारा लेकिन कुमारी सैलजा के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब एक बार फिर उन्होंने दल बदला और कांग्रेस का हिस्सा बन गए।
CM Yogi Alleges : कांग्रेस का हाथ, माफिया के साथ
संत महात्माओं ने दिए प्रेरणादायक प्रवचन India News Haryana (इंडिया न्यूज), '12 Jyotirlinga Spiritual Fair' :…
चोरी की एक बाइक सहित दो नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, बाइक चलाने का शौक पूरा करने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri News : चरखी दादरी की शंकर कॉलोनी निवासी एक…
मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…
करनाल-इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Renu Bala Gupta : नगर निगम चुनाव को लेकर…
झज्जर शहर के छावनी मोहल्ले में आयोजित सम्मान समारोह एवं रक्तदान और कार्यक्रम में पहुंचे…