India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने पानीपत की आठ मरला पुलिस चौकी के सामने युवक द्वारा आत्महत्या किये जाने संबंधी मामले में संज्ञान लेते हुए मॉडल टाउन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश को मामले की जांच के आदेश दिए थे। जांच रिपोर्ट के आधार पर संज्ञान ले त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ मरला चौकी के मुख्य सिपाही अभिमन्यु व तत्कालीन चौकी इंचार्ज एएसआई सुनील को सस्पेंड कर दिया है। और दर्ज मामले में जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि झगडे संबंधी मामले में समझौते को लेकर पैसों का बंदोबस्त न होने के चलते गुरमीत ने 26 दिसंबर को चौकी के बाहर ही जहर पी लिया। 31 दिसंबर को करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने दादा की शिकायत के आधार पर आरोपी पुलिसकर्मी समेत 3 के खिलाफ कई बड़ी धाराओं में केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया। तथ्यों के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। फ़िलहाल इस मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए मुख्य सिपाही अभिमन्यु व तत्कालीन चौकी इंचार्ज एएसआई सुनील को सस्पेंड कर दिया गया है।