India News Haryana (इंडिया न्यूज), Suicide Case : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना माडल टाउन पुलिस ने बिंझौल गांव निवासी 24 वर्षीय गुरमीत को आत्महत्या के लिए मजबूर करने व करप्शन के मामले में जांच के बाद आरोपी मुख्य सिपाही अभिमन्यु को मंगलवार को गिरफ्तार किया।
वारदात बारे थाना मॉडल टाउन में मृतक के दादा मामनराम पुत्र मनसा राम निवासी बिंझौल की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि मामले में नामजद आरोपियों में से आरोपी सुरेश निवासी बिंझौल को गत दिनों गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने उक्त मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गत दिनों आठ मरला चौकी के मुख्य सिपाही अभिमन्यु व तत्कालीन चौकी इंचार्ज एएसआई सुशील को सस्पेंड कर उनकी विभागीय जांच करने के आदेश दिए थे।
वही दर्ज मामले में जांच उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स द्वारा की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने एक बार फिर साफ व कड़े शब्दों में हिदायत देते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान लापरवाही व भ्रष्टाचार को किसी भी रूप में सहन नहीं किया जाएगा। सभी अपनी ड्यूटी को ईमानदारी व पूरी निष्ठा के साथ करें। शिकायत मिलने पर निश्चित रूप से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।