India News Haryana (इंडिया न्यूज), Head Constable Suspends : डबुआ थाने में तैनात हेड कांस्टेबल अनिल कुमार को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के बाद पुलिस कमिश्नर सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने आरोपी कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया और विभागीय जांच शुरू कर दी।
Nuh Crime: बदमाशी चरम पर! घर में घुसे दबंग, महिलाओं के साथ की छेड़छाड़, बोला- मैं हूं यहां का राजा
जानकारी के अनुसार मूल रूप से कैथल निवासी हेड कांस्टेबल अनिल कुमार नवंबर 2024 से डबुआ थाने में तैनात था। नेहरू कॉलोनी निवासी शिकायतकर्ता धर्मेंद्र ने आरोप लगाया कि अनिल कुमार ने उसके भतीजे के खिलाफ 2023 में लड़ाई-झगड़े के एक मामले में जमानत दिलाने के लिए 20,000 रुपये की मांग की थी। बातचीत के बाद यह राशि 7,000 रुपये तय हुई, जिसमें से 2,000 रुपये पहले ही वसूल लिए गए थे।
शेष 5,000 रुपये बाद में देने की योजना थी, जिसकी शिकायत धर्मेंद्र ने एंटी करप्शन टीम से की।
वहीं आपको बता दें कि शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और हेड कांस्टेबल अनिल कुमार को थाने के बाहर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम ने मौके से रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने सख्त कदम उठाते हुए आरोपी कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया और उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Faridabad : प्लाट की झाड़ियाें में मिले दो नवजात बच्चों के शव, इलाके में मच गया हड़कंप