India News Haryana (इंडिया न्यूज), Head Constable Suspended : पुलिस अधीक्षक लोकेंद सिंह आईपीएस ने ड्यूटी के दौरान आमजन से दुर्व्यवहार करने के एक मामले में मुख्य सिपाही राजू को निलंबित कर दिया है। उन्होंने मुख्य सिपाही की विभागीय जांच के आदेश दिए है। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने कहा कि पुलिस पब्लिक के साथ मिलकर कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ अपराध पर अंकुश लगाती है। उनके द्वारा प्रत्येक बैठक में थाना प्रभारी, चौंकी इंचार्ज व अनुसंधान अधिकारियों को आमजन के साथ सरलता के साथ व्यवहार करने व पेश आने के निर्देश दिए जाते है।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के सामने माडल टाउन निवासी एक व्यक्ति ने गत दिनों पेश होकर मॉडल टाउन थाना में तैनात मुख्य सिपाही राजू पर दुर्व्यवहार करने की लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि वह 25 दिसम्बर को समय रात्रि करीब 1 बजे ओमाया रेस्टोरेंट से खाना खाकर निकल रहा था। तभी थाना माडल टाउन प्रभारी की गांड़ी में जिसमें मुख्य सिपारी राजू और ड्राइवर आए। शिकायतकर्ता के अनुसार मुख्य सिपाही ने शराब पी रखी थी। मुख्य सिपाही राजू ने उनके साथ बिना किसी कारण के दुर्व्यवहार और मारपीट की और गालियाँ देने लगा। मुख्य सिपाही राजू ने उसको धमकी दी और मारने के लिए डंडा भी लेकर आया।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने शिकायत को गंभीरता से लिया और त्वरित उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स को मामले की जांच के आदेश दिए थे। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने अब जांच रिपोर्ट के आधार पर एक्शन लेते हुए थाना मॉडल टाउन के मुख्य सिपाही राजू को निलंबित कर उसकी विभागीय जांच के आदेश दिए है। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने कहा कि इस प्रकार दुर्व्यवहार करने से पुलिस की छवि धूमिल होती है। पुलिस की कार्यप्रणाली भी प्रभावित होती है। ड्यूटी के दौरान कोताही व दुर्व्यवहार को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।
पुलिस आमजन की सेवा, सुरक्षा व सहयोग के लिए है। प्रत्येक पुलिसकर्मी को इन मूल मंत्रों को अपनाकर अपनी ड्यूटी का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि वे पुलिस अधिकारियों के साथ सरलता के साथ बात करें। बावजूद इसके पुलिसकर्मी के व्यवहार से किसी प्रकार की ठेस पहुंचती है तो वह नि:संकोच उनसे मिल सकते है। वही पुलिसकर्मियों को फिर से हिदायत दी है कि वे आमजन से सरलता के साथ पेश आए। दुर्व्यवहार की शिकायत मिलने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Drug Smugglers : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), IGNOU : इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्म पाल ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar : हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में विश्वास…
बिना अनुमति के बूचडख़ाना यूनिट लगाने पर संचालक को नोटिस जारी India News Haryana (इंडिया…
कहा-एमएसपी निर्धारित करना केंद्र की जिम्मेदारी, केंद्र ही देगा एमएसपी को कानूनी दर्जा India News…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fatehabad : फतेहाबाद सीआईए पुलिस ने भूना क्षेत्र से दो…