इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
Health department active to fight Omicron : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रान से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह से सक्त्रिय कर दिया गया है और स्वास्थ्य विभाग को कोरोना से लडने का अनुभव भी है, कोरोना की पिछली दो लहरों में हमारे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सफलतापूर्वक कार्य किया है।
विज मीडिया कर्मियों द्वारा कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रान के संबंध में पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने बताया कि राज्य में पीएसए ऑक्सीजन के लगभग 90 प्लांटों को स्थापित किया गया और इन्हें संचालित करने के आदेश उनके द्वारा दे दिए गए हैं।
इसी प्रकार, कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रान की जांच के लिए जीनोम सीक्वेंस की आवश्यकता होती है और इसका पता लगाने के लिए रोकफेलर संस्था ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक को एक मशीन निशुल्क प्रदान की है, जिसको संचालित करवा दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि इस मशीन के मार्फत जीनोम सीक्वेंस का काम होना शुरू हो गया है।
Read More : CM Twitter Handle Help Public सीएम ट्विटर हैंडल लगातार आम जन का मददगार साबित हो रहा
विज ने कहा कि जीनोम सीक्वेंस के लिए पहले सभी नमूने दिल्ली में भेजने पड़ते थे और दिल्ली में जीनोम सीक्वेंस का पता करने में देरी हो जाती थी।
राज्य के सभी डीसी, सीपी, आईजी, एसपी को वायरलेस मैसेज के आदेश जारी, कोरोना प्रोटोकॉल का हो पालन-विज स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम ओमीक्रान वेरिएंट से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
Read More : 19 percent samples of food items failed फेस्टिवल सीजन में खाने पीने की चीजों के 19 फीसद सैंपल फेल
इसके अलावा, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उनके द्वारा राज्य के सभी जिला उपायुक्तों, पुलिस आयुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों व पुलिस अधीक्षकों को वायरलैस मैसेज करके आदेश जारी कर दिए गए हैं कि कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाए|
यदि कोई इन नियमों जैसे कि मास्क पहनाना और सोशल डिस्टेंसिंग इत्यादि का उल्लंघन करता हैं तो उनका चालान काटा जाए और काटे गए चालान की रिपोर्ट उनको प्रस्तुत की जाए।
Read More : International Gita Mahotsav 2021 : 19 दिसंबर तक मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव : मुख्यमंत्री
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि जनसभा व सामाजिक कार्यक्रम इत्यादि के लिए राज्य सरकार द्वारा जो एसओपी या दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, चाहे वह इंडोर व आउटडोर हैं अर्थात जो नवीनतम एसओपी हैं, उसकी सख्ती से पालना करवाई जाए।
इसके अतिरिक्त, जिले के किसी भी अधिकारी द्वारा ऐसी जनसभा या सामाजिक कार्यक्रमों का निरीक्षण भी करवाया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों की भलाई व स्वास्थ्य के लिए जितनी भी सख्ती करनी पड़ेगी, वह की जाएगी।
Also Read : Agriculture Law जानें 14 सितंबर, 2020 से 19 नवंबर, 2021 तक क्या-क्या हुआ
वेंटीलेटर के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 100 बिस्तर से अधिक क्षमता वाले सभी अस्पतालों में वेंटीलेंटरों को संचालित करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
उन्होंने कहा कि हमारे पास वेंटिलेटर हैं, परंतु कहीं न कहीं मैनपावर की दिक्कत थी, जिसे भी रि-एडजस्ट करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
Also Read: Air Pollution Effects हरियाणा के चार जिलों में स्कूल बंद
विदेशों से आने वाले यात्रियों के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि विदेशों से आने वाले यात्रियों का सारा रिकॉर्ड केन्द्र सरकार द्वारा रखा जा रहा है और वहां से नेगेटिव आने वाले यात्रियों को बाहर जाने दिया जाता हैं।
Read Also : Omicron Variant भारतीय अर्थव्यवस्था के चिंताजनक
हरियाणा से संबंधित जिलों के बारे में जानकारी केन्द्र सरकार द्वारा दी जाती है उसके बाद हमने स्वास्थ्य टीमों को निर्देश दिए हैं कि वे रोजाना ऐसे यात्रियों की निगरानी करें कि यदि उनमें इन्फयूंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) अर्थात बुखार इत्यादि तो नहीं हो रहा है।
उन्होंने कहा कि ये टीमें ऐसे यात्रियों की सप्ताह भर तक निगरानी रखेंगी और यदि बुखार इत्यादि के लक्षण आते हैं तो उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया जाए।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), UHBVN : हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने पानीपत में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Farmers Warning : दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न…
हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटेगी India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cattle : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित व…