होम / CM’s Statement On Dengue Control : स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी तैयारी..लगातार करवाई जा रही फॉगिंग…,जानिए डेंगू नियंत्रण पर और क्या बोले सीएम सैनी 

CM’s Statement On Dengue Control : स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी तैयारी..लगातार करवाई जा रही फॉगिंग…,जानिए डेंगू नियंत्रण पर और क्या बोले सीएम सैनी 

• LAST UPDATED : November 18, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM’s Statement On Dengue Control : हरियाणा विधानसभा में डेंगू के नियंत्रण के संबंध में लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश में डेंगू की रोकथाम और इसके बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी तैयारी है और लगातार फॉगिंग करवाई जा रही है।

CM’s Statement On Dengue Control  : आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें

मुख्यमंत्री ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों और आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और पानी को जमा न होने दें। यदि कहीं पानी ठहरा हुआ दिखाई दे तो तुरंत उसकी सफाई करें।

पिछले साल के मुकाबले डेंगू के मामलों में कमी आई

वहीं स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि प्रदेश के 22 जिलों में पिछले साल के मुकाबले डेंगू के मामलों में कमी आई है। पिछले वर्ष 2023 में डेंगू के मामले 8081 थे, जो इस वर्ष घटकर 4634 हुए। हरियाणा सरकार प्रदेश में डेंगू के प्रभाव को रोकने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।

 डेंगू की जांच निशुल्क की जा रही

उन्होंने बताया कि डेंगू की जांच निशुल्क की जा रही है, प्रदेश में 27 सरकारी प्रयोगशालाएं (प्रत्येक जिले में कम से कम एक) कार्यरत हैं। प्रदेश में 11 नवंबर तक कुल 1,13,667 डेंगू जांच की जा चुकी हैं। सरकारी अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए 196 वार्ड और 1022 बिस्तर आरक्षित हैं।

Mohan Lal Badoli : राज्यसभा के लिए जिसका भी नाम मीडिया में चला..उसका पहले टिकट कटा, मोहन लाल बड़ौली ने ऐसा क्यों कहा  

BP Medication: सावधान! क्या आप भी बीपी कंट्रोल करने के लिए खाते हैं दवा, तो जान लीजिये इस खतरनाक बिमारी के लक्षण