होम / Health Department की टीम ने निजी क्लीनिक पर की छापेमारी

Health Department की टीम ने निजी क्लीनिक पर की छापेमारी

• LAST UPDATED : September 17, 2024
  • दवाइयों को जब्त करके क्लीनिक को किया सील
  • जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी : डा. प्रतीक गौरा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Health Department : सफीदों नगर की पुरानी चुंगी स्थित एक निजी क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को रेड़ की। इस टीम में कार्यकारी एसएमओ डा. प्रतीक गौरा, डा. विकास रेढू, हैल्थ इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह, आईए रविंद्र कुमार व स्वास्थ्य कर्मचारी अमित रंगा शामिल रहे। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर व्यापक पुलिस बल तैनात रहा।

Health Department : दवाईयों व रिकार्ड को खंगाला

टीम ने क्लीनिक में रखी दवाईयों व रिकार्ड को खंगाला। जांच-पड़ताल के बाद टीम ने वहां रखी दवाईयों को जब्त कर लिया तथा क्लीनिक को बाहर से सील कर दिया। टीम का नेतृत्व कर रहे कार्यकारी एसएमओ डा. प्रतीक गौरा ने बताया कि सिविल सर्जन के आदेशानुसार इस क्लीनिक की जांच की गई थी। क्लीनिक से दवाईयों व डिग्री को जांच के लिए ले लिया गया है। जांच के उपरांत आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

किसी राजनीतिक स्टंट के तहत उनके साथ ऐसा किया : संचालक

वहीं क्लीनिक के संचालक डा. सुभाष थरेजा ने कहा कि वे पिछले 35 सालों से क्लीनिक चला रहे है। स्वास्थ्य विभाग की टीम एकदम से पहुंची और बिना कुछ बताए जांच शुरू कर दी। जांच में उनके क्लीनिक से कोई एमपीटी कीट या कोई नशीली दवाईयां नहीं मिली हैं। जो दवाईयां वे साथ लेकर गए उसका कोई रिकार्ड उनको नहीं दिया गया है और ना ही किसी कागज पर उनके साईन करवाए हैं। टीम ने उनसे रजिस्ट्रेशन मांगा था जोकि उसने उनको दे दिया है। उन्हे तो ऐसा लगता है कि किसी राजनीतिक स्टंट के तहत उनके साथ ऐसा किया गया है।

Bhiwani Accident : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, बुजुर्ग की मौत

Illegal Liquor सहित अलग-अलग स्थान से 4 आरोपी गिरफ्तार, 103 बोतल शराब बरामद