होम / Farmer Protest: किसान आंदोलन को लेकर SC में होगी आज सुनवाई, मनोहर लाल खट्टर ने आंदोलनकारियों को दिखाया आसान रास्ता

Farmer Protest: किसान आंदोलन को लेकर SC में होगी आज सुनवाई, मनोहर लाल खट्टर ने आंदोलनकारियों को दिखाया आसान रास्ता

BY: • LAST UPDATED : January 6, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmer Protest: पंजाब और हरियाणा की सीमाओं पर लगातार लेकर किसान डटे हुए हैं। बल्कि किसान नेता भी इस आंदोलन के बराबर हिस्सेदार हैं। जैसे कि आप सभी जानते हैं पिछले कुछ दिनों से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन कर रहे हैं। इस दौरान उनकी तबियत भी काफी बिगड़ती जा रही है।ऐसे में उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने अस्पताल ले जाकर उचित इलाज कराने का आदेश दिया था, लेकिन पंजाब सरकार के अधिकारी अब तक इस आदेश पर कोई एक्शन ले पाए हैं। जिसे देखते हुए आज पंजाब के मुख्य सचिव और डीजीपी के खिलाफ अवमानना की याचिका पर अदालत में सुनवाई होने जा रही है। ऐसे में कहा जा रहा है कि शीर्ष अदालत पंजाब सरकार को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है।

  • खट्टर ने किसानों को दी नसीहत
  • आंदोलनकारियों ने तो सुप्रीम कोर्ट की…,

Bhupinder Hooda X Handle Account Hack : पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का एक्स हैंडल अकाउंट हैक, फोटो के साथ कई पोस्ट भी डिलीट

खट्टर ने किसानों को दी नसीहत

इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसान आंदोलनकारियों को नया रास्ता दिखाया है। इस दौरान किसानों को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि अगर बिना किसी शर्त के वार्ता की जाए तो कुछ बात बन सकती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तो पहले ही वार्ता की पेशकश कर चुकी है, लेकिन इसके लिए बिना किसी शर्त के आगे आना होगा।

Accident in Jind : वैष्णो देवी दर्शन कर वापस लौट रही दो महिला श्रद्धालुओं की मौत, दो गंभीर, जानें ऐसे हुआ हादसा

आंदोलनकारियों ने तो सुप्रीम कोर्ट की…,

इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि किसान आंदोलनकारियों ने तो सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित कमेटी से भी बात नहीं की है। इससे पता चलता है कि वो सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा खट्टर ने कहा, ‘केंद्र सरकार ने किसानों से बातचीत का प्रस्ताव पहले ही दिया था। किसान तो सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित कमेटी से भी बातचीत के लिए नहीं आए। यह ठीक नहीं है कि किसान इस तरह से शर्ते रखें। उन्हें बातचीत के लिए तैयार रहना चाहिए और समाधान की ओर बढ़ना चाहिए।

JP Dalal on Diksha Death Case : पूर्व मंत्री जेपी दलाल ने दी सफाई, कांग्रेस विधायक पर लगाए ये गंभीर आरोप

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT