India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmer Protest: पंजाब और हरियाणा की सीमाओं पर लगातार लेकर किसान डटे हुए हैं। बल्कि किसान नेता भी इस आंदोलन के बराबर हिस्सेदार हैं। जैसे कि आप सभी जानते हैं पिछले कुछ दिनों से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन कर रहे हैं। इस दौरान उनकी तबियत भी काफी बिगड़ती जा रही है।ऐसे में उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने अस्पताल ले जाकर उचित इलाज कराने का आदेश दिया था, लेकिन पंजाब सरकार के अधिकारी अब तक इस आदेश पर कोई एक्शन ले पाए हैं। जिसे देखते हुए आज पंजाब के मुख्य सचिव और डीजीपी के खिलाफ अवमानना की याचिका पर अदालत में सुनवाई होने जा रही है। ऐसे में कहा जा रहा है कि शीर्ष अदालत पंजाब सरकार को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसान आंदोलनकारियों को नया रास्ता दिखाया है। इस दौरान किसानों को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि अगर बिना किसी शर्त के वार्ता की जाए तो कुछ बात बन सकती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तो पहले ही वार्ता की पेशकश कर चुकी है, लेकिन इसके लिए बिना किसी शर्त के आगे आना होगा।
इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि किसान आंदोलनकारियों ने तो सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित कमेटी से भी बात नहीं की है। इससे पता चलता है कि वो सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा खट्टर ने कहा, ‘केंद्र सरकार ने किसानों से बातचीत का प्रस्ताव पहले ही दिया था। किसान तो सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित कमेटी से भी बातचीत के लिए नहीं आए। यह ठीक नहीं है कि किसान इस तरह से शर्ते रखें। उन्हें बातचीत के लिए तैयार रहना चाहिए और समाधान की ओर बढ़ना चाहिए।
कहा, गायों के संरक्षण के लिए उठाए जा रहे बड़े कदम India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय…
नव चयनित पटवारियों की प्रशिक्षण अवधि डेढ़ वर्ष की बजाय होगी एक वर्ष, प्रशिक्षण अवधि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की फास्ट्रैक कोर्ट…
रीजनल मैनेजर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज, गंगानगर का रहने वाला है आरोपी मैनेजर India…
सूरजकुंड मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत को अंतरराष्ट्रीय पटल तक पहुंचाने में निभा रहा है अहम…