India News Haryana (इंडिया न्यूज), Supreme Court: हरियाणा से लेकर दिल्ली तक किसानों का प्रदर्शन जारी है। दिन प्रति दिन ये आंदोलन बड़ा रूप लेता जा रहा है। वहीँ इस आंदोलन के चलते पूरे देश में कल ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। साथ ही किसानों के समर्थन में कई बड़े दिग्गज नेता उतर कर सामने आए। जहाँ एक तरफ किसान अपनी मांगों को लेकर अड़ा हुआ है। वहीँ सरकार भी उनकी मांगों पर कोई रिस्पांस नहीं दे रही है। अब जाकर इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ही कोई फैसला लेगा। आपको बता दें आज यानी 17 दिसंबर को किसानों के प्रदर्शन के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है।
वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें आज सुप्रीम कोर्ट में किसानों के आंदोलन को लेकर सुनवाई होगी। वहीँ किसान आज सुप्रीम कोर्ट में अपनी बात रखेंगे। वहीँ सुप्रीम कोर्ट में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत की जानकारी भो दी जाएगी। आपको बता दें पिछले कई दिनों से आमरण अनशन के कारण किसा नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल लंबे समय से बीमार चल रहे हैं।
वहीँ आपकी जानकारी बता दें, किसानों के प्रदर्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी। इस याचिका में पंजाब-हरियाणा में राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों को खोलने का निर्देश देने की मांग की गई है। जैसा की आप सभी जानते हैं कि MSP पर मांग को लेकर दस महीने से किसान लगातार सड़कों पर उतरे हुए हैं। इस आंदोलन में जहाँ किसान अपनी मांगों को लेकर टस से मस नहीं हो रहे हाँ वहीँ केंद्र सरकार भी अपनी जिद पर अड़ी हुई है। जिसके बाद अब शंभू और खनौरी बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों के समर्थन में सोमवार को हरियाणा के किसान संगठनों ने जिला मुख्यालयों में ट्रैक्टर मार्च निकाला। इसके अलावा अब किसान रेल रोको अभियान पर अड़ा हुआ है।