होम / Sandeep Singh Controversy : संदीप सिंह की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई आज

Sandeep Singh Controversy : संदीप सिंह की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई आज

BY: • LAST UPDATED : September 13, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Sandeep Singh Controversy, चंडीगढ़ : हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह की अग्रिम जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी। संदीप सिंह इस समय जूनियर कोच यौन शोषण हाईप्रोफाइल मामले में घिरे हुए हैं। पुलिस की ओर से जवाब दायर करने के बाद कोर्ट यह तय करेगी कि मंत्री संदीप सिंह की अग्रिम जमानत याचिका को स्वीकार करते हुए जमानत दी जाए या नहीं।

मंत्री संदीप के चंगुल से भागते हुए महिला कोच हुई थी चोटिल

वहीं यह भी बता दें कि सीएफएसएल से प्राप्त रिपोर्ट में कुछ चैट, वॉयस और कॉल रिकार्डिंग भी सामने आई हैं जिनसे पता चला कि पीड़िता ने घटना की जानकारी कुछ लोगों को दी थी। राज मित्तल नामक एक व्यक्ति से 16 जुलाई को फोन पर बात के बाद कोच ने सिर पर लगी चोट वाली फोटो भी उसे भेजी थी। इसमें कोच के सिर पर बैंडेज लगी थी।पीड़िता के मुताबिक आरोपी संदीप सिंह से बचने के दौरान उसका सिर टेबल से टकरा गया था, जिससे उसे चोट आई थी।

आखिर जूनियर कोच यौन शोषण मामला है क्या?

बता दें कि, 26 दिसंबर 2022 को जूनियर महिला कोच ने  खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ यौन-शोषण का आरोप लगाया था। इसके साथ ही चंडीगढ़ पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच करने के बाद 31 दिसंबर को सेक्टर-26 थाने में संदीप सिंह के खिलाफ धारा 342, 354, 354ए, 354बी, 506 में पुलिस ने केस दर्ज  किया। इसके बाद डीएसपी इस्ट पलक गोयल के निगरानी में मामले की जांच करने के  लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को नियुक्त किया गया। एसआईटी के जांच करने के बाद संदीप सिंह को पुलिस ने आरोपी पाया और धारा 509 के तहत केस दर्ज किया।

यह भी पढ़ें : Hooda Taunt on BJP-JJP : किसानों को एमएसपी और मुआवजा देने में नाकाम गठबंधन सरकार : हुड्डा 

यह भी पढ़ें : Big Road Accident in Rajasthan : ट्रक ने बस में मारी टक्कर, 12 लोगों की मौके पर मौत

Tags: