प्रदेश की बड़ी खबरें

डिंगरहेड़ी गैंगरेप मामले में होगी सुनवाई…जाने कब

पंचकूला

पंचकूला के बहुचर्चित डिंगरहेड़ी गैंगरेप व डबल मर्डर केस की सुनवाई हुई है। पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई। सूत्रों के अनुसार सुनवाई के दौरान दो गवाहों के बयान भी दर्ज किए गए। मामले में अगली सुनवाई 17 अगस्त को होगी। 17 अगस्त को भी सुनवाई के दौरान गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे। इसकी जानकारी बचाव पक्ष के वकील अभिषेक राणा ने दी है।

बता दें कि वर्ष 2016 में 24 और 25 अगस्त की रात को तावडू उपमंडल के गांव डिंगरहेड़ी में एक परिवार के साथ दोहरी हत्या और दो युवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म सहित मारपीट का मामला सामने आया था। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल के नजदीक नंदू की ढाणी से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मामला तूल पकड़ने के बाद आरोपी और पीड़ित पक्ष की ओर से सीबीआई जांच की मांग की गई थी। जिसके बाद दिसम्बर को मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था।  मामले में फिलहाल कुल 11 आरोपी हैं। जिनमें 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एर आरोपी फरार है। मामला अभी भी सीबीआई कोर्ट में विचाराधीन है। 17 अगस्त को होने वाली सुनवाई के बाद ही मामले की जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

Haryana News : सड़क मार्गों पर ना इंडिकेटर, ना सफेद पट्टियां..बना रहता है धुंध व कोहरे के मौसम में हादसों का भय

तंग मोड़ पर नहीं है संकेतक व रिफ्लेक्टर, अधिकांश मार्गो पर धुंधली हो चुकी है…

20 mins ago