होम / Heart Attack Treatment : अगर हार्ट अटैक से बचना है तो…!

Heart Attack Treatment : अगर हार्ट अटैक से बचना है तो…!

• LAST UPDATED : December 1, 2021

नेचुरोपैथ कौशल :

Heart Attack Treatment : भारत मे सबसे ज्यादा मौते कोलस्ट्रोल बढ़ने के कारण हार्ट अटैक से होती हैं।
आप स्वयं ऐसे बहुत से लोगो को जानते होंगे। अमेरिकन कंपनियां भारत मे दिल के रोगियों को अरबों की दवाई बेच रही हैं। लेकिन आपको ऐसी तकलीफ होने पर डॉक्टर कहेगा, एन्जीओप्लास्टी करवाओ। इस ऑपरेशन मे दिल की नली में एक स्प्रिंग डालते हैं जिसे स्टंट कहते हैं। यह स्टंट अमेरिका में बनता है।

Read More : Ovulation Symptoms : ओवुलेशन (निषेचन) से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां…

इसकी निर्माण लागत लगभग 3 डॉलर या मात्र ₹200-250 है।
इसी स्टंट को भारत मे 3 से 5 लाख रूपए मे बेच कर आपको लूटते है।
डॉक्टर अपने लाखों रुपये के कमीशन की वजह से वो बार बार कहता है कि एंजियोप्लास्टी करवाओ।
कोलेस्ट्रोल, बीपी या हार्ट अटैक आने की मुख्य वजह है, एंजियोप्लास्टी।

Read More : Omicron Alert तीसरी लहर मचा सकती है भारी तबाही

यह अक्सर सफल नहीं होता Heart Attack Treatment

Heart Attack Treatment

डॉक्टर, जो स्प्रिंग दिल की नली मे डालता है वह बिलकुल पेन की स्प्रिंग की तरह होती है।
कुछ महीनो में उस स्प्रिंग की दोनों साइडों पर आगे व पीछे ब्लोकेज, कोलेस्ट्रोल व फैट जमा होना शुरू हो जाता है।
इसके बाद फिर आता है दूसरा हार्ट अटैक और
डॉक्टर शुरू, फिर से एंजियोप्लास्टी करवाओ।
हमारे लाखों रूपए लूटता है और हमारी जिंदगी इसी में निकल जाती हैं।

Also Read : Omicron Alert पहले जो चपेट में आए, उन्हें अधिक खतरा

कुदरती उपचार Heart Attack Treatment

अदरक
यह खून को पतला करता है।
दर्द को प्राकृतिक तरीके से 90% तक कम करता है।

Read More : Weakness in Sexual Relations Due To Sugar : शुगर के कारण यौन सम्बन्धों में कमजोरी

लहसुन
इसमें मौजूद एलिसिन तत्व कोलेस्ट्रोल व बीपी को कम करता है।
वह हार्ट ब्लॉकेज को खोलता है।

नींबू
इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन-सी व पोटैसियम खून को साफ़ करते हैं।
ये रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) बढ़ाते हैं।

एप्पल साइडर विनेगर (ACV)
इसमें 90 प्रकार के तत्व शरीर की सारी नसों को खोलते है, पेट साफ़ करते हैं व थकान को मिटाते हैं।

उपयोग कैसे करें Heart Attack Treatment

(1)- एक कप नींबू का रस लें!
(2)- एक कप अदरक का रस लें!
(3)- एक कप लहसुन का रस लें!
(4)- एक कप एप्पल का सिरका लें!
चारों को मिला कर धीमीं आंच पर गरम करें जब 3 कप रह जाए तो उसे ठण्डा कर लें और उसमें 3 कप शहद मिला लें।
रोज इसे 3 चम्मच सुबह खाली पेट लें, सारी ब्लॉकेज खत्म हो जाएगी।

Read More : International Gita Mahotsav 2021 : अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में राज्य स्तर पर होंगी प्रतियोगिताएं

Read More :  Kisan Andolan एक और किसान ने तोड़ा दम

Connect With Us:-  Twitter Facebook