India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Kumari Selja Thanked The Voters : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री, हरियाणा कांग्रेस कमेटी की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं उत्तराखंड की प्रभारी एवं सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस (इंडिया गठबंधन) की उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने लोकसभा चुनाव में सिरसा संसदीय सीट पर दिए गए सहयोग, समर्थन और प्रेम-प्यार के लिए मतदाताओं का धन्यवाद किया है।
यहां जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा है कि सिरसा उनकी कर्मभूमि और पुरूखों की जमीन है, सिरसा के हर घर में मेरा परिवार बसता है, उनसे मिला स्नेह ही उनकी कमाई है और यही उनकी पूंजी हैं, लोकसभा चुनाव में आपके विश्वास और भरोसे से मजबूती मिली है, उन्होंने कहा है कि भाजपा की तानाशाह सरकार को सत्ता से बाहर करने का मौका जनता को मिला है, सरकार संस्थाओं को अपने इशारे पर चला रही है, देश में किसान, युवा, व्यापारी और महिलाओं के साथ अन्याय हो रहा है देश में असल लड़ाई न्याय और अन्याय के बीच है।
उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की सरकार आने पर सभी के साथ न्याय किया जाएगा तो कांग्रेस ने वादा किया है जो गारंटी दी है उसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने सभी मतदाताओं और देवतुल्य जनता का मतदान के लिए दिल से धन्यवाद किया है।
बाइक को मारी टक्कर, दंपती सहित 3 घायल, 3 माह की बच्ची कों दवा दिलाने…
पाइट के छात्रों ने कोल्हापुर में जीता नेशनल ग्रैंड फिनाले और एक लाख का पुरस्कार,…
विरोधी तथा सरकार की मिलीभगत से सिख गुरुद्वारों पर कब्जे करने वाले लोगों को हराकर…
एथलीट्स को रिलायंस फाउंडेशन और मेट, झज्जर के ‘मिशन उदय’ के तहत ट्रेनिंग मिली थी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini In Kalka : कालका विधानसभा में आयोजित धन्यवाद रैली…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Shakti Rani Sharma : आज माता कालका देवी की इस…