होम / Heatwave Alert : प्रदेश में पारा 45 डिग्री तक पहुंचने के आसार

Heatwave Alert : प्रदेश में पारा 45 डिग्री तक पहुंचने के आसार

• LAST UPDATED : May 16, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Heatwave Alert : मई का आधा महीना गुजर चुका है। गर्मी अभी अपने पूरे यौवन पर नहीं आई, लेकिन अब जल्द ही प्रदेश में गर्मी अपना सितम ढहाएगी। जी हां, प्रदेश में जल्द पारा 45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 5 दिन हरियाणा भीषण गर्मी की चपेट में रहेगा जिस कारण अधिकतर जिलों में हीटवेव की स्थिति भी सामने आएगी।

Heatwave Alert : 18 और 19 मई को हीटवेव की स्थिति

बता दें कि 18 और 19 मई को हीटवेव की स्थिति करनाल, पानीपत, सोनीपत, हिसार, फतेहाबाद, जींद और रोहतक में देखने को ज्यादाा मिलेगी। मालूम रहे कि कुछ दिन पहले करनाल शहरी क्षेत्र में कुछ देर अंधड़ के साथ बारिश व ओलावृष्टि हुई थी, जिसके कारण यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहने के कारण रात्रिकालीन गर्मी से राहत मिली।

अभी पश्चिमी विक्षोभ की संभावना नहीं

फिलहाल किसी पश्चिमी विक्षोभ की संभावना नहीं दिख रही, लेकिन अधिक गर्मी पड़ने के कारण 1-2 दिन बाद पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बनने की संभावना है। हरियाणा के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम आमतौर पर 20 मई तक खुश्क व गर्म रहने की संभावना है। दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। बीच-बीच में गर्म हवाएं चलने तथा तापमान बढ़ने से हल्के बादल भी संभावित हैं।

यह भी पढ़ें : Sonipat Factory Blast : बायलर फटने से इमारत ढहीं, 2 लोगों की मौत, कई दबे 

यह भी पढ़ें : Haryana Excise Policy : वर्ष 2024-25 के लिए राज्य की नई आबकारी नीति को भी मंजूरी मिली

यह भी पढ़ें : Life Imprisonment In Murder Case : हत्या के आरोप में दोषी प्रेमी सहित चार को आजीवन कारावास 

Tags: