होम / Haryana Heavy Rain Alert : जानें इतने जिलों में भारी बारिश का अनुमान, कई दिन तक बने रहेंगे आसार

Haryana Heavy Rain Alert : जानें इतने जिलों में भारी बारिश का अनुमान, कई दिन तक बने रहेंगे आसार

• LAST UPDATED : September 18, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Heavy Rain Alert : हरियाणा में आज भी मॉनसून सक्रिय रहेगा। काफी दिनों से मॉनसून में काफी बदलाव भी देखा जा रहा है। कभी तो एकदम से मौसम साफ हो जाता है। चारों तरफ धूप खिली नजर आती है और पल भर में ही बादल छा जाते हैं। लेकिप अब मौसम विभाग ने 8 जिलों में तेज बारिश काे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। इन जिलों में 40 किलोमीटर स्पीड की हवा के साथ बारिश होने के आसार हैं। इन जिलों में रोहतक, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल और फरीदाबाद जिले शामिल हैं।

Haryana Heavy Rain Alert : अगस्त मध्य से सितंबर के पहले हफ्ते में माॅनसून सक्रिय रहा

मालूम रहे कि बीते अगस्त मध्य से सितंबर के पहले सप्ताह में मानसून सक्रिय रहा, जिसमें 1 से 2 दिन छोड़कर बारिश होती रही जिससे प्रदेश के अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान में कमी भी आई। रविवार को प्रदेश के सभी जिलों में न्यूनतम तापमान करीब 22 से 23 डिग्री दर्ज किया गया।

वहीं, प्रदेश में 10 दिनों में अधिकांश जिलों में बादलवाई व धूप के साथ मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना भी जताई है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अब गर्मी से राहत रहेगी लेकिन बारिश विशेषकर बाजरे की फसल परखतरा है, क्योंकि अगर हवाओं के साथ तेज वर्षा हो गई तो फसल के गिरने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाएगी। किसानों के लिए यह स्थिति काफी चिंताजनक है क्योंकि यही फसलें उनकी आय का मुख्य स्रोत है।

Haryana Assembly Elections: ‘JJP-INLD और गोपाल कांडा BJP के…,’ दीपेंद्र हुड्डा का चुनावी दौड़ को लेकर बड़ा बयान

Haryana BJP Menifesto: BJP कल जारी करेगी हरियाणा में घोषणा पत्र, किसान से लेकर गरीब वर्ग को दिया जाएगा महत्व

Haryana PM Modi’s Rally: सोनीपत में PM Modi की रैली, 26 सितंबर को हरियाणा में होगा जश्न का माहौल