India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather Update: हरियाणा में लगातार मौसम करवट ले रहा है। जहां एक तरफ कोहरा दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली। आपके बता दें दिसंबर का महीना लगते ही हरियाणा में सुबह और शाम ठंड का अहसास होने लगा है। ठंडी हवाओं के कारण आम जनजीवन बेहाल हो रहा है। वहीं तेज और ठंडी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की रही है। मौसम विभाग के अनुसार कुछ दिनों तो मौसम के यही हाल रहने वाले हैं । इसे लेकर मौसम विभाग ने खुद अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अधिकतर जिलों में 2 दिन बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते आज और कल 10- 11 दिसंबर को कई जगहों पर बारिश की संभावना बनी हुई है। इसका असर कम होने के बाद तापमान में फिर से कमी आएगी। लेकिन हाल ही में तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि, इसका असर कम होने के बाद तापमान में फिर से कमी दर्ज की जाएगी। इसके बाद वहीं 11 दिसंबर से 13 दिसंबर के दौरान मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
हाल ही में अगर हरियाणा की बात करें तो कई जिले ऐसे हैं जहां लगातार ठंडी हवाएं ओर बादल छाए रहें हैं । दरअसल, वर्तमान में प्रदेश के अंबाला, नारनौल, करनाल, रोहतक, भिवानी, सिरसा, जींद, कुरुक्षेत्र, पानीपत, पलवल, सोनीपत और यमुनानगर में तापमान 8 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है। बताया जा रहा है कि इस बार बारिश पड़ने से हरियाणा के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी। साथ ही कोहरा छाने की भी संभावना जताई जा रही है। अगर बात करें प्रदूषण की तो हरियाणा के लोगों। को प्रदूषण से राहत मिल चुकी है वहीं कई जिलों में ठंड से हाल बेहाल है।
कार्डधारक एक हजार किलोमीटर तक कर सकते हैं निशुल्क यात्रा अब तक करीब 1 लाख…
खरखौदा के एनएच तीन सौ चौतीस बी बरोणा रोड बायपास पर भिड़ी 5 बड़ी गाड़ियां,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident : पानीपत के गांजबड़ गांव के पास जीटी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : समालखा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Road Accident : हांसी में सड़क हादसे में एक…
चिंतन शिविर में महिला एवं बाल विकास के हर पहलू की गई बारीकी से चर्चा…