India News Haryana (इंडिया न्यूज), गुरुग्राम में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है और ठंड बढ़ने का कारण, ठुण्डी हवाएं और बारिश है। जी हाँ इस समय गुरुग्राम में झमाझम बारिश हो रही है। वहीँ कहा जा रहा यह कि बारिश का सिलसिला अभी कुछ और घंटे जारी रहेगा। इसके अलावा आपको बता दें गुरुग्राम में बारिश के साथ साथ ठंडी हवाएं भी चलने लगी हैं। वहीँ बारिश के चलते गुरगुरम के तापमान में तेजी से गिरावट आ सकती है।
गुरुग्राम में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के कारण तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है। वहीँ मौसम विभाग के मुताबिक गुरुग्राम में तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। वहीँ कुछ इलाकों में हल्का कोहरा चाय हुआ है। जिसके कारण वाहन चालकों को थोड़ी बहुत राहत मिली है। वहीँ अगर बात करें पिछले दो दिन की तो हरियाणा में पिछले दो दिन कोहरे की घनी चादर छाई हुई थी। जिसके कारण वाहन चालकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था।
Chandigarh: हरियाणा सिविल सेक्रेटेरिएट की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, सारा रिकॉर्ड जलकर हुआ राख
आपकी जानकारी के लिए बता दें हरियाणा के गुरुग्राम में शीतलहर के बीच लगातार हरियाणा का पारा निचे की ओर गिर रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरूग्राम में आने वाले दिनों में सर्दी और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार गुरुग्राम में 10 जनवरी को बारिश की भी संभावना जताई जा रही है। बढ़ती सर्दी के बीच गुरुग्राम में ट्रेफिक एडवाईजरी भी जारी की गई है। जिसके मुताबिक कहा गया है कि वाहन चालकों को वाहनों कि गति कम रखनी होगी। साथ ही सभी ट्रेफिक नियमों का पालन करना भी अनिवर्य होगा।