India News (इंडिया न्यूज), Haryana Heavy Storm, चंडीगढ़ : हरियाणा में रात 1.30 बजे के लगभग तेज आंधी ने काफी कोहराम मचाया जिससे लोगों का जन जीवन काफी अस्त व्यस्त हो गया है। सुबह जब लोग घरों से बाहर निकले तो दृश्य ही कुछ और था। गली और सड़कों पर मिट्टी ही मिट्टी और शेड-बोर्ड गिरे हुए थे। इतना ही नहीं सड़कों पर पेड़ और खंभे भी गिरे हुए थे जिस कारण बिजली आपूर्ति भी काफी देर तक बाधित रही।
बता दें कि बुधवार आधी रात आई अचानक अंधड़ के कारण वैसे तो पूरे प्रदेश में कई स्थानों पर पेड़ों के गिरने का समाचार है, लेकिन सिरसा में प्रदेशभर में सबसे ज्यादा 700 पेड़ गिरे और बिजली के पोल क्षतिग्रस्त होकर गिर गए। जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
डबवाली में आई तेज आंधी और बारिश के कारण जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त हो गया। सड़कों पर कई वृक्ष टूटकर गिर गए और कई सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए। इतना ही नहीं कई खंभे भी क्षतिग्रस्त होकर सडक़ों पर गिर गए। कई जगहों पर अभी तक बिजली ठीक नहीं हुई है।
कैथल : कैथल में भी अधिकतर क्षेत्रों में बिजली और पानी की व्यवस्था बाधित हो गई। इस तूफान के कारण कलायत और गुहला-चीका क्षेत्र में काफी नुकसान का अंदेशा है। वृक्ष गिरने के कारण कईं मार्गों पर यातायात प्रभावित भी रहा। सुबह के समय वन विभाग के कर्मचारियों ने वृक्षों को हटाया। ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी बिजली सुचारू नहीं हो पाई।
इसके अलावा अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, भिवानी, हिसार में भी अचानक आई तेज आंधी के कारण काफी परेशानी हुई। अनेक सड़कें अभी भी ऐसी है जहां पेड़ गिरे हुए हैं। बिजली के खंभों के कारण आपूर्ति भी बाधित है जिस कारण जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त होकर रह गया है।
यह भी पढ़ें : MP Ratan Lal Kataria Passed Away : नहीं रहे भाजपा सांसद रतन लाल कटारिया, अंतिम संस्कार आज
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad News : हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की गुरुग्राम टीम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने पानीपत…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar News : हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने दक्षिण…
मामले की जांच के लिए DC ने दिए कमेटी गठित करने के आदेश जिला महेंद्रगढ़…
56 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास अभिनंदन एवं जन समस्या…
मुख्यमंत्री ने बहादुरगढ़ हल्का वासियों को दी सौगात, बहादुरगढ़ से आसौदा तक मेट्रो लाइन के…