पानीपत/अनिल कुमार
पानीपत के बबेल रोड पर खुदाई के दौरान मिले 3 नरकंकाल मामले में बड़ा खुलासा हुआ है… पति ही निकला पत्नी और दो बच्चों का हत्यारा… आरोपी अहसान सेफी पहले से शादीशुदा था शादी डॉटकॉम के सहारे से 3 साल पहले शादी की थी… पहली शादी में रोड़ा बनते देख मासूम बच्चो और पत्नी को पहले दूध में मिलाकर नींद की ओवरडोज गोलियां दी… उसके बाद कमरे में अंगीठी जलाकर छोड़ दिया दम घुटने से तीनों की मौत हो गई… मरने के बाद घर के अंदर जमीन में गड्ढ़ा खोद दफना दिया था… और बाद में मकान बेचकर फरार हो गया… अब फिर से शादी डॉटकॉम के सहारे भदोही में तीसरी शादी की फिराक में था आरोपी… सीआईए की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस ने आरोपी को दस दिन की रिमांड पर लिया है।
पानीपत में घर की मरम्मत के दौरान 3 कंकाल मिलने के राज से 24 घंटे के भीतर ही पर्दा उठ गया है… ये ढाई साल पहले मकान बेचने वाले शख्स की पत्नी और बच्चों के कंकाल थे… उसने तीनों को मारकर यहां दफन कर दिया था… आरोपी को उत्तरप्रदेश के भदोही से गिरफ्तार करके पुलिस उसे पानीपत ले आई है… आपको बता दें पुलिस जांच में खुलासा हुआ है की आरोपी शादीशुदा अहसान सेफी ने 3 साल पहले डॉटकॉम के सहारे 32 वर्षीय नजनिन से शादी की थी… आरोपी यहां कारपेंटर का काम करने लगा लेकिन पहली पत्नी के साथ कई बार इसको लेकर विवाद हुआ… तो आरोपी ने उन्हें रास्ते से हटाने के लिए उन्हें मारकर जमीन में दबा दिया… और फिर मकान को बेचकर भदोही फरार हो गया… पुलिस जांच में शावों की शिनाख्त आरोपी की पत्नी नजनिन और बेटे शाहिल, साबिर के रूप की है।
आपको बता दें पानीपत के सनौली रोड इलाके में स्थित शिव नगर में मंगलवार को एक मकान की मरम्मत के दौरान 3 कंकाल मिल थे… इस बारे में मकान की मालकिन सरोज ने बताया था कि उसने करीब दो साल पहले यह मकान शुगर मिल में कार्यरत पवन नामक व्यक्ति से खरीदा था… जब पवन से पूछताछ की गई तो पवन ने बताया था… कि उसने यह मकान फुल पेंमेंट एग्रीमेंट पर अगस्त 2018 में खरीदा था… जब सौदे के दौरान उसने मकान बेचने वाले अहसान से उसके पत्नी और बच्चों के बारे में पूछा… तो उसने उनके जगदीश नगर में रहने की बात कही थी… अगले ही दिन उसने एग्रीमेंट करा दिया इसके कुछ दिन बाद पवन ने यह मकान 2017 में पति आदेश से तलाक ले चुकी सरोज को बेच दिया… उससे पहले आरोपी अहसान सेफी इसका मालिक था… पुलिस ने जाँच में उसे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।
जब से हरियाणा में एक बार फिर से बीजेपी ने जीत दर्ज की है। तब…
नया साल आने से पहले ही हरियाणा के मौसम के मिजाज बदलते हुए नजर आ…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), UHBVN : हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने पानीपत में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Farmers Warning : दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न…