होम / Helper of Public Health Engineering Department Arrests : 6500 रुपए की रिश्वत लेता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का हेल्पर गिरफ्तार

Helper of Public Health Engineering Department Arrests : 6500 रुपए की रिश्वत लेता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का हेल्पर गिरफ्तार

BY: • LAST UPDATED : February 7, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Helper of Public Health Engineering Department Arrests, चंडीगढ़ : भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की गुरुग्राम टीम द्वारा सोहना उपमंडल में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यालय में कार्यरत हेल्पर को 6,500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसे रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की।

आरोपी हेल्पर नवीन कुमार द्वारा विभाग के ईएक्सईएन से ठेकेदार को नया लाइसेंस पास करवाने के बदले में रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के आधार पर आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई गई और तथ्यों की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपी को 6500 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। यह पूरी कार्यवाही गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता बरतते हुए की गई।

इस मामले में आरोपी के खिलाफ गुरुग्राम के एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए मामले की जांच की जा रही है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर -1800-180-2022 तथा 1064 पर देना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें : Mahendragarh Student Suicide : 12वीं की छात्रा ने लगा लिया फंदा, कॉलोनी में हड़कंप

यह भी पढ़ें : ED Raid : CM केजरीवाल के PS बिभव और सांसद एनडी गुप्ता समेत कई AAP नेताओं के घर रेड

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT