होम / HERC Chairman Nand Lal Sharma ने नव वर्ष पर विद्युत क्षेत्र में सुधार के दिए अहम निर्देश, कहा- पब्लिक इंटरेस्ट को ध्यान में रखते हुए करें काम

HERC Chairman Nand Lal Sharma ने नव वर्ष पर विद्युत क्षेत्र में सुधार के दिए अहम निर्देश, कहा- पब्लिक इंटरेस्ट को ध्यान में रखते हुए करें काम

BY: • LAST UPDATED : January 1, 2025
  • विद्युत क्षेत्र में सुधार और उपभोक्ता हितों को सर्वोपरि रखने पर जोर दिया
  • किफायती एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली उपभोक्ताओं को मिले, इस दिशा में काम करें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), HERC Chairman Nand Lal Sharma : नव वर्ष 2025 के अवसर पर हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचईआरसी) के मुख्यालय पंचकूला में आयोजित विशेष कार्यक्रम में अध्यक्ष नन्द  लाल शर्मा ने प्रदेश के विद्युत क्षेत्र में सुधार और उपभोक्ता हितों को सर्वोपरि रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आयोग का कार्य पब्लिक इंटरेस्ट को ध्यान में रखते हुए होना चाहिए और सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इस दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करें। अध्यक्ष ने स्पष्ट निर्देश दिए कि टैरिफ ऑर्डर 31 मार्च से पहले जारी किया जाए।

HERC Chairman Nand Lal Sharma : समाधान छह माह के भीतर सुनिश्चित करने का आदेश

इसके साथ ही, उन्होंने आयोग में लंबित सभी पिटीशनों का शीघ्र निपटान करने और उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच में दर्ज शिकायतों का समाधान छह माह के भीतर सुनिश्चित करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य उपभोक्ताओं को किफायती और गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराना है। इसके लिए ठोस और समयबद्ध प्रयास होने चाहिए।”

बेहतरीन और एकरूप विनियम तैयार किए जाने चाहिए

कार्यक्रम में अध्यक्ष नन्द लाल शर्मा ने आयोग के लीगल, तकनीकी और टैरिफ सेक्शन्स के अधिकारियों से अपने कार्यों में आधुनिक तकनीक और नवीन दृष्टिकोण अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विद्युत क्षेत्र को तर्कसंगत तरीके से नियंत्रित करने के लिए बेहतरीन और एकरूप विनियम तैयार किए जाने चाहिए। यदि पुराने विनियमों में संशोधन की आवश्यकता है, तो उसमें तत्काल सुधार किया जाए।

विद्युत क्षेत्र में सुधार के लिए सुझाव मांगे

उन्होंने जोर दिया कि अन्य राज्यों के विद्युत विनियामक आयोगों और केंद्रीय विद्युत विनियामक आयोग (सीईआरसी) के ऑर्डर्स का गहन अध्ययन किया जाए। इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रहे विद्युत सुधारों का अनुसरण कर उनका लाभ उठाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह कदम उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करने और प्रदेश के विद्युत क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक होगा। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष नन्द  लाल शर्मा ने अधिकारियों और कर्मचारियों से संवाद कर विद्युत क्षेत्र में सुधार के लिए सुझाव मांगे।

हर विभाग की प्रगति का जायजा लिया

इस कार्यक्रम में उन्होंने हर विभाग की प्रगति का जायजा लिया और बेहतर कार्य के लिए कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसमें आयोग के निदेशक तकनीकी वीरेंद्र सिंह समेत सभी अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। मंच संचालन उप निदेशक मीडिया प्रदीप मलिक ने किया। इस अवसर पर कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। यह पहल न केवल मनोरंजक थी, बल्कि सभी में सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह भरने में भी सफल रही।

Minister Shyam Singh Rana का बड़ा ऐलान लावारिश पशुओं की समस्या होगी खत्म, गोशालाओं का होगा विस्तार

CM Nayab Saini : नववर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपनी धर्मपत्नी के साथ माता मनसा देवी मंदिर परिसर में की पूजा अर्चना