ndia News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupesh Baghel: हरियाणा विधानसभा के चुनाव में बस कुछ ही दिन बाकी हैं । हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रदेश के सियासी दलों की सरगर्मियां भी बढ़ती जा रही हैं। सभी नेता एक दूसरे पर निशाना साधे हुए हैं साथ ही प्रचार के दौरान लगातार एक दूर की आलोचना भी कर रहे हैं। अब इसी बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघे ने बड़ा दावा किया है। दरअसल, उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में एक तरफा माहौल है। उनके इस दावे से सभी पार्टियों ने चुनावी हलचल तेज कर दी है।
Weather Update: हरियाणा में एक बार फिर मौसम ने ली करवट, आज भी कई जिलों में बारिश के आसार
चुनाव के चलते कई नेता अपनी अपनी पार्टी की जीत का दावा कर चुके हैं। लेकिन इस बीच सबसे बड़ा दावा मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी की जीत का किया। मनोहर लाल खट्टर ने जीत का दावा कई बार कर दिया है। बिलकुल वैसे ही छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव पर कहा कि, “हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में एक तरफा माहौल है, उन्होंने बीजेपी पर रंज कस्ते हुए कहा कि ऐसा इसीलिए क्योंकि बीजेपी ने अपने 10 साल के शासन में पहले किसानों को नाराज किया फिर जवानों को नाराज किया फिर पहलवानों को नाराज किया।
Haryana Election 2024: ‘ऐसा माहौल बन गया जैसे PM ने…, विनेश फोगाट को लेकर योगेश्वर दत्त का बड़ा बयान
बीजेपी पर हमलावर होते हुए बघेल ने कहा कि, पहलवान, किसान और जवान की नाराजगी की कीमत बीजेपी को चुकानी पड़ेगी।उन्होंने कहा कि लोग अब सिर्फ 5 अक्टूबर का इंतजार कर रहे हैं। बीजेपी पर आरोप लगाते हुए बघेल ने कहा कि यहीं इन्होंने ऐसी-ऐसी योजनाएं लागू की जो जनता को भारी पड़ी, तो इसका नुकसान तो इन्हें होगा। वहीं कांग्रेस में सभी लोग एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे।
गौशालाओं के विकास और गौ वंश के कल्याण के लिए लगातार बजट में की जा…
बाइक को मारी टक्कर, दंपती सहित 3 घायल, 3 माह की बच्ची कों दवा दिलाने…
पाइट के छात्रों ने कोल्हापुर में जीता नेशनल ग्रैंड फिनाले और एक लाख का पुरस्कार,…
विरोधी तथा सरकार की मिलीभगत से सिख गुरुद्वारों पर कब्जे करने वाले लोगों को हराकर…
एथलीट्स को रिलायंस फाउंडेशन और मेट, झज्जर के ‘मिशन उदय’ के तहत ट्रेनिंग मिली थी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini In Kalka : कालका विधानसभा में आयोजित धन्यवाद रैली…