होम / Heroin Seized In Fatehabad 2 आरोपी दबोचे

Heroin Seized In Fatehabad 2 आरोपी दबोचे

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 26, 2021

इंडिया न्यूज, फतेहाबाद।
Heroine Seized In Fatehabad जिले में नशा के कारोबार पर पुलिस ने कड़ा शिकंजा किया हुआ है। पुलिस ने शुक्रवार को भी नाकाबंदी कर काफी मात्रा में हेरोइन पकड़ी। कीमत की बात करें तो यह लगभग 25 लाख रुपए की है।

ये बोले डीएसपी (Heroin Seized In Fatehabad)

डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने रात को बडोपल-चिंदड़ रोड पर नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान कार चालक युवकों ने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन रास्ता तंग होने के चलते कार वापस नहीं जा पाई। पुलिस ने कार को घेरकर रोका तो उसमें दो युवक सवार मिले। दोनों को पुलिस ने दबोच लिया। तलाशी के दौरान डैशबोर्ड से 25 लाख रुपए कीमत की 263 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

हेरोहन दिल्ली से लाया था आरोपी (Heroin Seized In Fatehabad)

कार से पकड़े गए युवकों की पहचान बेगू सिरसा निवासी विशाल और बड़ोपल निवासी सुनील उर्फ शीलू के तौर पर हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कहा कि वे हेरोइन दिल्ली से लेकर आए हैं और सिरसा में सप्लाई करना था। विशाल पर पहले भी 4-5 केस चल रहे हैं। पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।

Read More : Kisan Mahapanchayat आंदोलन अभी नहीं थमेगा : टिकैत

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Heroin